परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Advertisement
दुर्घटना में घायल युवक की मौत
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप गुठनी : स्थानीय थाने के पास हुई सड़क दुर्घटना में गुठनी के खरिकाटोला गांव के राजकेश्वर राजभर के पुत्र शंभु राजभर (35 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में गोरखपुर में शनिवार को हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है की शंभु शुक्रवार शाम गुठनी बाजार से […]
गुठनी : स्थानीय थाने के पास हुई सड़क दुर्घटना में गुठनी के खरिकाटोला गांव के राजकेश्वर राजभर के पुत्र शंभु राजभर (35 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में गोरखपुर में शनिवार को हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है की शंभु शुक्रवार शाम गुठनी बाजार से पेट्रोल पंप बाइक से जा रहा था कि थाने के 20 कदम आगे किसी व्यक्ति से टकरा कर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. घायल स्थिति में उसे पीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, पर परिजन उसे गोरखपुर ले गये, जहां इलाज के क्रम में शनिवार को उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुन
कर परिजनों का हाल रो-रो कर बुरा हो गया है.
संवाद प्रेषण तक शव नहीं आया था और न प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मृत युवक के पिता राजकेश्वर राजभर ने कहा मेरे बेटे को दुर्घटना के बाद लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया अभी प्राथमिकी नहीं हुई है, और न आवेदन प्राप्त हुआ है. बावजूद स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement