फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के मामले में सीएस ने एफआइआर का दिया आदेश नगर थाने को दिये पत्र में दोनों अभ्यर्थियों का किया गया है जिक्रसदर अस्पताल परिसर में सक्रिय बिचौलिये ने 50 हजार में दिया था पत्रसीवान . सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने फर्जी सीएस के ज्वाइनिंग लेटर पर ज्वाइन करने आने वाले दो अभ्यर्थियों के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. सीएस ने बताया कि जो पत्र लेकर अभ्यर्थी ज्वाइन करने आये थे, उसका पत्रांक नंबर उनके कार्यालय का नहीं है. उन्होंने बताया कि जिस डेट में पूर्व सीएस का दस्तखत किया गया है, उस डेट में पूर्व सीएस यहां पदस्थापित नहीं थे. इसलिए उक्त ज्वाइनिंग लेटर पूरी तरह से फर्जी है. शुक्रवार को दोनों अभ्यर्थिंयों के परिजन सीएस कार्यालय में पहुंचे तथा उन्होंने बताया कि वे लोग निर्दोष हैं. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में ही एक व्यक्ति से कुछ दिनों पहले मुलाकात हुई, तो उसने सदर अस्पताल में बहाली कराने का आश्वासन दिया.चर्चा है कि एक अभ्यर्थी से 50 हजार में नियुक्ति कराने की बात हुई थी. गुरुवार को मामला जब खुला, तब दोनों अभ्यर्थी ज्वाइनिंग लेटर लेकर ज्वाइन करने के लिए पहुंचे थे. एक दीपक नाम के व्यक्ति का डाटा इंट्री ऑपरेटर व महिला का वरीय लिपिक के पद पर ज्वाइन करने का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर था.फर्जी लेटर की जानकारी सिविल सर्जन को गुरुवार को ही हो गयी थी. और उन्होंने इसकी सूचना डीएम व एसपी को दी थी.
BREAKING NEWS
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के मामले में सीएस ने एफआइआर का दिया आदेश
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के मामले में सीएस ने एफआइआर का दिया आदेश नगर थाने को दिये पत्र में दोनों अभ्यर्थियों का किया गया है जिक्रसदर अस्पताल परिसर में सक्रिय बिचौलिये ने 50 हजार में दिया था पत्रसीवान . सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने फर्जी सीएस के ज्वाइनिंग लेटर पर ज्वाइन करने आने वाले दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement