7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त देयता समूह बना कर ऋण प्राप्त करें : डीडीएम

संयुक्त देयता समूह बना कर ऋण प्राप्त करें : डीडीएम मैरवा . इंगलिश पंचायत के सिसवां खुर्द गांव में गुरुवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया़. कार्यक्रम का उद्घाटन करते नार्बाड के डीडीएम मो आफताब ने प्रतिभागी किसानों व उद्यमियों से कहा कि देयता समूह बना कर कम […]

संयुक्त देयता समूह बना कर ऋण प्राप्त करें : डीडीएम मैरवा . इंगलिश पंचायत के सिसवां खुर्द गांव में गुरुवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया़. कार्यक्रम का उद्घाटन करते नार्बाड के डीडीएम मो आफताब ने प्रतिभागी किसानों व उद्यमियों से कहा कि देयता समूह बना कर कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करें और कृषि एवं कृषि आधारित व्यवसाय द्वारा स्वरोजगार सृजन कर अपने आर्थिक स्तर को सुधारे़ं. उन्होने कहा कि नाबार्ड किसानों के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है़ मनोज मिश्र ने कहा कि मैरवा, नौतन, जीरादेई प्रखंडों में संयुक्त देयता समूह का गठन मिशन मोड में किया जा रहा है़ चार से 10 व्यक्ति मिल कर समूह के माध्यम से इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकते है़ं. इस अवसर पर संगठन के प्रतिनिधि देवी भूषण तिवारी, जयप्रकाश सिंह, रामाजी गुप्ता, वरुणेश आनंद , फुलेना साह, दिनेश गोंड़, दीपक तिवारी समेत अनेक किसान मौजूद थे़. नकली सामान बेचनेवाले को पुलिस ने लिया हिरासत मेंमैरवा . बाजार में कूपन पर स्क्रैच कर सामान बेचने वाले ठग गिरोह को मैरवा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ सामान बेचने वाले बोलेरो में सामान रख कर लोगों को समझा रहे थे, तभी मैरवा पुलिस का ध्यान उधर गया, तो उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गयी, तो सामान कीमत के अनुसार नहीं था. कूपन पर स्क्रैच करा ज्यादा कीमत वाले सामान दिखा कर पैसे ऐठने का काम करते थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें