19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के कालामजिरवा की थी विवाहिता, घटना स्थल से कपड़ा,चप्पल व टार्च बरामद

सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के भरथुई गांव में गेहूं के खेत से सोमवार की तड़के एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतका के गले पर घाव के निशान को देख गला रेत कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है.भरथुई गांव में अपने मायके में विवाहिता पिछले दो माह से रह […]

सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के भरथुई गांव में गेहूं के खेत से सोमवार की तड़के एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतका के गले पर घाव के निशान को देख गला रेत कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है.भरथुई गांव में अपने मायके में विवाहिता पिछले दो माह से रह रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतका के पिता के आवेदन पर पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. सोमवार की सुबह भरथुई गांव के पूरब गेहूं के खेत में महिला का शव पड़े होने की जानकारी शौच के लिए गये ग्रामीणों को हुई. यह बात कुछ देर में ही गांव में फैल गयी. इसके बाद ग्रामीण व महिला के पिता भरथुई निवासी मुसाफिर भगत ने अपनी बेटी रीना देवी (35)के रूप में पहचान की.

रीना के गले व चेहरे पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान मौजूद हैं, जिसे देख रीना की गला रेत कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. मृतका का ससुराल गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत कालामजिरवां गांव में है. उसके पति फुलेना सिंह गल्फ देश में नौकरी करते हैं. उसे आठ वर्ष की एक बेटी है. रीना देवी छठ में सुसराल से मायके आयी थी.इसके बाद वह भरथुई गांव में ही रह रही थी.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतका के पिता मुसाफिर भगत के आवेदन पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
हालात बता रहे हत्यारों से परिचित थी रीना
धनौती ओपी थाने के भरथुई में विवाहिता की हत्या की घटना को लेकर अब तक कोई साक्ष्य भले ही पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं, पर घटना के सुराग गांव व आसपास के इलाके में ही छुपे होने की आशंका साफ नजर आ रही है. घटना स्थल की हालत को देख यह प्रतीत होता है कि मृतका रीना देवी हत्यारों से पूर्व से परिचित थी.
गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के कालामजिरवा गांव में 10 साल पूर्व वैजनाथ सिंह के पुत्र फुलेना सिंह से भुरथुई की मुसाफिर भगत की बेटी रीना का विवाह हुआ था. फुलेना लंबे समय से खाड़ी देश में नौकरी करता है . फुलेना से आठ वर्ष की एक बेटी है. पति व पत्नी के बीच रिश्तों में पूर्व में खटास रही. विवाद बढ़ने पर मामला थाने तक जा पहुंचा था. दहेज उत्पीड़न का रीना ने अपने पति व ससुराल के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
हालांकि बाद में हालात सामान्य होने पर मुकदमा वापस लेने के साथ ही समझौता हो गया था. इसके बाद से रीना देवी अपनी सुसराल कालामजिरवा गांव में ही रह रही थी. रीना के पिता मुसाफिर भगत के मुताबिक छठ में रीना यहां आने के बाद से बच्चे सहित रह रही थी. मुसाफिर ने कहा कि सुबह सो कर घर के लोग उठे, तो रीना अपने बिस्तर से गायब थी. गांव में तहकीकात करने पर पूरब खेत में किसी महिला का शव पड़े होने की जानकारी मिली. मौके पर जाकर देखा तो शव रीना का ही था.
मृत रीना देवी के गले पर गहरे घाव का निशान है, जिसे देख रीना की गला रेत कर हत्या किये जाने की बात कही जा रही है. सवाल यह उठता है कि रीना रात में घर से कैसे आधा किलोमीटर दूर चली गयी.उसे अपहृत कर अगर ले जाया गया,तो परिजनों को भनक क्यों नहीं लगी? यह भी कहा जा रहा है कि हत्यारों से रीना पूर्व से ही परिचित रही होगी. ऐसे में सहमति से साथ चली गयी होगी? मध्य रात से घर से गायब होना व आधा किलोमीटर दूर खेत से शव बरामद होना पुलिस की जांच का विषय है. हत्यारों की नीयत आखिर क्या थी, जो न पूरा होने पर रीना की गला रेत कर हत्या कर दी .
रीना का मोबाइल भी गायब है. इससे पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए मोबाइल लेकर फरार हो गये. ऐसे में अब पुलिस रीना के मोबाइल के कॉल डिटेल्स के माध्यम से घटना की तह तक जाने की योजना बना रही है.
मौत से जुड़े सारे हालात यह बयां कर रहे हैं कि हत्यारे रीना से पूर्व से परिचित थे.उधर, अब तक की तफ‍तीश में परिजनों की चुप्पी से भी पुलिस परेशान है. पुलिस का मानना है कि घटना की तह तक जाने में मदद करने के बजाय परिजन खामोश हैं. धनौती ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतका के कॉल डिटेल्स से मामले का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस जल्द घटना का परदाफाश करने में कामयाब होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें