11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपा पुल बना रहा पिकनिक स्पॉट

पीपा पुल बना रहा पिकनिक स्पॉट दरौली . दरौली स्थित सरयू नदी पर पीपा पुल बन जाने से नव वर्ष के मौके लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. वहीं दोनों प्रदेशों के लोगों ने एक- दूसरे को बधाई देने व मिलने -जुलने के लिए खूब आवा-गमन किया. लोगों ने अपनी मित्र मंडली के साथ घर से […]

पीपा पुल बना रहा पिकनिक स्पॉट दरौली . दरौली स्थित सरयू नदी पर पीपा पुल बन जाने से नव वर्ष के मौके लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. वहीं दोनों प्रदेशों के लोगों ने एक- दूसरे को बधाई देने व मिलने -जुलने के लिए खूब आवा-गमन किया. लोगों ने अपनी मित्र मंडली के साथ घर से दूर नदी किनारे दियारा क्षेत्र में मनपसंद के पकवान बनाये व डीजे की धुन पर खूब थिरके़ सुबह से लोगों का एक- दूसरे को बधाई देने का सिललिा शुरू हो गया़ ग्राहक सेवा केंद्र परिसर से बाइक गायबदरौली . भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के परिसर से गुरुवार को एक बाइक गायब हो गयाी, जिसकी शिकायत वाहन मालिक के भाई धनंजय प्रसाद यादव ने स्थानीय थाने में की है़ उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि गुरुवार की दोपहर में ग्राहक सेवा केंद्र के सामने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बीआर29 बी 9405 खड़ी कर शाखा के अंदर गये. काम करने के बाद बाहर आये, तो बाइक गायब थी.गाड़ी संजय यादव के नाम थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें