पचरुखी (सीवान) : बुधवार की रात थाना क्षेत्र के बरियारपुर में पंचायत सचिव के घर लाखों की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव भरत सिंह खाना खाकर सपरिवार सोने चले गये. सुबह नींद खुली, तो देखा की घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं. तीन कमरों में अलमीरा व बक्सा को तोड़ कर उसमें रखे सामान को चोरों ने बिखेर दिया था. घर से करीब दो लाख के आभूषण, 50 हजार रुपये समेत करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी है.
बताते हैं कि चोरी की घटना की भनक किसी को नहीं लग पायी और चोर आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गये. पीड़ित गृह स्वामी की सूचना पर पहुंची पचरुखी पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. थाना अध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि गृह स्वामी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. घटना स्थल पर पहुंचे मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा और संलिप्त चोर सलाखों के पीछे होंगे.