10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू शक्षिक नियोजन इकाई ने की बैठक

उर्दू शिक्षक नियोजन इकाई ने की बैठकहसनपुरा . प्रखंड कार्यालय परिसर में बहुप्रतीक्षित उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक बीडीओ सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई कुणाल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बीइओ परमानंद मिश्र, बीसीओ अमरकांत कुमार, बीडीसी हसनपुरा की उपस्थिति में हुई. बैठक में प्रखंड प्रमुख हुसैनगंज सोमवार […]

उर्दू शिक्षक नियोजन इकाई ने की बैठकहसनपुरा . प्रखंड कार्यालय परिसर में बहुप्रतीक्षित उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक बीडीओ सह सचिव प्रखंड नियोजन इकाई कुणाल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बीइओ परमानंद मिश्र, बीसीओ अमरकांत कुमार, बीडीसी हसनपुरा की उपस्थिति में हुई. बैठक में प्रखंड प्रमुख हुसैनगंज सोमवार को ही हुसैनगंज प्रखंड में पूर्व से प्रस्तावित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक होने के कारण उपस्थित नहीं हो सकीं. बैठक के बाद नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ द्वारा बताया कि वर्ग एक से पांच तक 17 पदों के विरुद्ध 14 अभ्यर्थियों व वर्ग छह से आठ तक की कुल नौ रिक्तियों के विरुद्ध छह अभ्यर्थियों को कोटिवार व आरक्षण वार निबंधित डाक द्वारा नियोजन पत्र भेज दिया गया है. इस तरह प्रखंड के कुल 26 उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध 20 अभ्यर्थियों तथा तीन ट्रैंड व शेष 17 अनट्रेंड अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निबंधित डाक द्वारा भेजा गया है. भेजे गये नियोजन पत्र में वर्ग एक से पांच तक में 11 महिलाओं सहित तीन पुरुष अभ्यर्थी तथा वर्ग छह से आठ के लिए तीन-तीन महिला व पुरुष अभ्यर्थी हैं.कई स्कूलों में बंद था एमडीएम, तो कहीं शिक्षक रहे नदारद फोटो 24 -खुले आसमान के नीचे पढ़ते बच्चे.हसनपुरा . प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद मिश्र द्वारा लाख प्रयास के बावजूद भी प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को प्रभात खबर ने प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों की पड़ताल की, तो कई अनियमितताएं सामने आयीं. दिन के 12 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरही में दो शिक्षक सीएल में थे. बच्चों ने बताया कि पिछले तीन -चार दिनों से एमडीएम नहीं बन रहा है. रा.म.वि. महुअल महाल में 12 :25 बजे लंच कर दिया गया था. एचएम ध्रुव नारायण सिंह बीआरसी गये थे. तीन महिला शिक्षकाएं विशेषावकाश में थीं, जबकि एक शिक्षक सीएल में थे, वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय टरवा परसा में दो शिक्षक भानू प्रताप भास्कर व गरजू राम सीएल में थे, जबकि एचएम वीणा कुमारी सहित एक अन्य शिक्षिका मनीषा कुमारी गायब मिलीं. इस बाबत बीइओ श्री मिश्र ने कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी काटते हुए कार्रवाई की जायेगी तथा एमडीएम नहीं बनने पर संबंधित एचएम से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें