महाराजगंज को जिला बनाने को ले गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरू वोट के बदले चाहिए जिलाफोटो. 03 महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय. महाराजगंज. प्रशासनिक पुनर्गठन में प्रस्तावित जिलों में महाराजगंज को शामिल करने के लिए क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान विभिन्न संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है. महाराजगंज की जनता बिहार के मुख्यमंत्री ,गवर्नर के पास हस्ताक्षर करेगी. इसके पूर्व भी जिला बनाने को लेकर लोगों ने मौन जुलूस से लेकर सड़क जाम, आगजनी व अनुमंडल मुख्यालय पर पथराव भी किया था. कई बार स्टेट हाइवे भी जाम रहा था. पर जिला नहीं बना. इस बार क्षेत्र की जनता में महाराजगंज को जिला बनने को लेकर ललक बढ़ी है. जनता की अपनी मांग है, वोट दिया है, तो जिला चाहिए.विधानसभा चुनाव के बाद जदयू, कांग्रेस, राजद, वामदल व भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ता महाराजगंज को जिला बनाने के पक्ष में हैं. अनुमंडल न्यायालय के अधिवक्ता संघ भी जिला बनाने व व्यवहार न्यायालय चलाने के पक्ष में है. इसके लिए शहर से लेकर पंचायतों के गांवों में भी बैठकें होनी शुरू हो गयी है. हाट से लेकर छोटे- छोटे कसबों में चर्चा तेज है.जरूरी सुविधाएं उपलब्ध : रेल मार्ग, नेपाल से यूपी के बलिया तक लाइफ लाइन सड़क मार्ग, मांझी-बरौली पथ, संचार सेवा, जल सेवा व विभिन्न विभाग के कार्यालय बनाने के लिए अनुमंडलीय मुख्यालय के समीप भूमि उपलब्ध. वहीं अनुमंडल अस्पताल व पावर सब स्टेशन के ग्रिड उपलब्ध है. महाराजगंज को जिला बनाना आवश्यक क्यों :महाराजगंज लोकसभा का इकलौता क्षेत्र है, जिसका अधिकतर भाग ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क करता है. आबादी व क्षेत्रफल के हिसाब से जिला बनना महाराजगंज के लिए आवश्यक है. 15 लाख से अधिक की है आबादी.सीवान जिला मुख्यालय से लकड़ीनबीगंज (55 किमी) व भगवानपुर प्रखंड (50 किमी). बैंक (एसबीआइ, एचडीएफसी, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक व ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक व एलआइसी आदि)का टर्न ओवर करोड़ों में. महाराजगंज से जिला मुख्यालय जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. छपरा जिले के सीमावर्ती कुछ प्रखंड महाराजगंज से महज कुछ ही दूरी पर हैं.महाराजगंज से प्रखंडों की दूरी :महाराजगंज- एकमा : 18 किमी.महाराजगंज- जनता बाजार : 12 किमी.महाराजगंज- तरवारा : 10.4 किमी.महाराजगंज- सिसवन : 37 किमी.महाराजगंज- बसंतपुर : 20 किमी.महाराजगंज- लकड़ीनबीगंज : 40 किमी.महाराजगंज- गोरेयाकोठी : 24 किमी.महाराजगंज- भगवानपुर : 22 किमी.महाराजगंज- दरौंदा : 06 किमी.महराजगंज- बनियापुर : 25 किमी.छपरा से कुछ प्रखंडों की दूरी छपरा- एकमा : 45 किमी.छपरा- जनता बाजार : 40 किमी.छपरा- बनियापुर : 30 किमी.सीवान से कुछ प्रखंडों की दूरी सीवान-सिसवन : 46 किमी.सीवान-गोेरेयाकोठी : 34 किमी.सीवान-लकड़ीनबीगंज : 51 किमी.सीवान-बसंतपुर : 33 किमी.सीवान-भगवानपुर : 42 किमी.क्या कहते हैं लोग महाराजगंज जिला बनाने का प्रस्ताव जिला पर्षद से पास हो चुका है. विधानसभा में महाराजगंज को जिला बनाने के लिए आवाज उठायी जायेगी. फोटो. 04 हेमनारायण साह, विधायक, महाराजगंजक्षेत्र की जनता की इच्छा महाराजगंज को जिला बनाने को लेकर है. यह मांग जनता के लिए चिर-प्रतीक्षित है. विधानसभा में जनता की आवाज को बुलंद किया जायेगा. फोटो. 05 सत्यदेव सिंह, विधायक, बसंतपुरजो क्षेत्र महाराजगंज मुख्यालय के नजदीक पड़ता है. उसे महाराजगंज में जोड़ कर प्रखंडों की संख्या बढ़ायी जा सकती है. जिससे जिला मुख्यालय में आने-जाने में जनता को सहुलियत हो. इसके समर्थन में विधानसभा में हमारी आवाज बुलंद रहेगी.फोटो.06 कविता सिंह, विधायक, दरौंदाप्रशासनिक पुनर्गठन में महाराजगंज को जिला बनना चाहिए. बिहार सरकार देरी कर के जनता के साथ अन्याय कर रही है. महाराजगंज की जनता की यह मांग पुरानी है. जिले की स्थापना काे अविलंब कार्य रूप देना चाहिए.फोटो. 07 जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, भाजपा सांसदमहाराजगंज को जिला बनाने की मांग उचित है. जनता का हस्ताक्षर का प्रयास सराहनीय है. हम हारे हुए प्रतिनिधि हैं. बावजूद इसके अपनी क्षमता के अनुसार जनता की इच्छा को पूरा करने में सहयोग करूंगा.फोटो. 08 प्रभुनाथ सिंह, पूर्व सांसद महाराजगंज
BREAKING NEWS
महाराजगंज को जिला बनाने को ले गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरू
महाराजगंज को जिला बनाने को ले गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान शुरू वोट के बदले चाहिए जिलाफोटो. 03 महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय. महाराजगंज. प्रशासनिक पुनर्गठन में प्रस्तावित जिलों में महाराजगंज को शामिल करने के लिए क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान विभिन्न संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है. महाराजगंज की जनता बिहार के मुख्यमंत्री ,गवर्नर के पास हस्ताक्षर करेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement