15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को पढ़ा रहे एचएम सहित रसोइयों पर हमला

विद्यालय के कागजात और एमडीएम के सामान भी बदमाशों ने किये नष्ट सात नामजद सहित 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हसनपुरा : प्रखंड की शेखपुरा पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक मकतब सरैया में सोमवार को कक्षा में पढ़ा रहे हेडमास्टर, शिक्षक व रसोइया को दो दर्जन लोगों ने लाठी व राॅड से हमला कर घायल कर […]

विद्यालय के कागजात और एमडीएम के सामान भी बदमाशों ने किये नष्ट

सात नामजद सहित 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
हसनपुरा : प्रखंड की शेखपुरा पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक मकतब सरैया में सोमवार को कक्षा में पढ़ा रहे हेडमास्टर, शिक्षक व रसोइया को दो दर्जन लोगों ने लाठी व राॅड से हमला कर घायल कर दिया. शिक्षक को चिढ़ाने पर उनके द्वारा प्रतिवाद करने पर इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है. एमएच नगर पुलिस सात नामजद के अलावा अज्ञात 15 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
बताते हैं कि सुबह 10 बजे विद्यालय में एचएम मो मुसा खान कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे. इस दौरान लाठी और लोहे के राॅड से लैस दो दर्जन से अधिक लोग विद्यालय में प्रवेश कर गये तथा एचएम को तलाशते हुए उन पर हमला कर दिया. यह देख बचाव करने आयी रसोइया सलीमुन निशा व फमीदा खातून को भी मारपीट कर हमलावरों ने घायल कर दिया.बदमाशों ने कक्षा में मौजूद बच्चों को भी नहीं बख्शा. पांचवी कक्षा की छात्रा रुबीना खातून व नयनतारा खातून को भी मार कर घायल कर दिया.
इसके बाद हमलावरों ने एमडीएम का सामान क्षतिग्रस्त करते हुए आवश्यक कागजात फाड़ दिये. घटना की सूचना मिलने पर एमएच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद मिश्र ने विद्यालय में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़
घायल एचएम श्री खान ने आवेदन देकर निजामपुर गांव के एखलाख खान (30), तुफैल खां (28), अख्तर खान (25) व 15-20 लोगों को घटना के लिए आरोपित किया है. थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें