19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की धूप के बाद फिर बढ़ी गलन राहत के लिए हो रही मशक्कत

सीवान : ठंड से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. हल्की धूप के बाद गलन बढ़ने से लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया. अगले दो दिनों तक तापमान और गिरने की उम्मीद है, जिससे लोगों को मौसम के […]

सीवान : ठंड से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. हल्की धूप के बाद गलन बढ़ने से लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया. अगले दो दिनों तक तापमान और गिरने की उम्मीद है, जिससे लोगों को मौसम के कहर का सामना करना पड़ेगा.
अब तक अलाव के नहीं हुए इंतजाम : ठंड से राहत के लिए शासन से हर वर्ष बजट का आवंटन होता है.इस बार मौसम की मार झेलते एक पखवारे का वक्त गुजर चुका है. इसके बाद भी सरकारी स्तर पर कोई बजट अलाव के लिए न आने से लोग परेशान हैं. नगर पर्षद द्वारा भी वादे के बाद भी अब तक शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव के इंतजाम नहीं हो सके हैं, जिसके कारण लोगों को राहत के लिए स्वयं उपाय करने पड़ रहे हैं. यह जरूरतमंदों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है.
कंबल के लिए आये एक लाख 49 हजार : शासन ने गरीबों के लिए कंबल वितरण हेतु एक लाख 49 हजार रुपये जारी किये हैं, जिसे जिले की 293 ग्राम पंचायत के गांवों तथा नगर पर्षद व दो नगर पंचायतों के इलाकों में वितरित किया जायेगा.
यह बजट सीवान अनुमंडल के लिए 99 हजार तथा महाराजगंज अनुमंडल के लिए 50 हजार रुपये है. यह धनराशि जरूरतमंदों की संख्या के अनुसार काफी कम प्रतीत हो रही है. बजट जारी होने के बाद भी अब तक कंबल की खरीद न होने से वितरण में अगले एक सप्ताह का वक्त लग जाने की उम्मीद है.
मौसम ने थामी ट्रेनों की रफ्तार : मौसम का असर हर दिन ट्रेनों के आवागमन पर साफ दिख रहा है.लंबी दूरी की ट्रेनें आमतौर पर तीन से पांच घंटे विलंब से चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को मजबूर होकर घंटों प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. रेल प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों की संख्या मेंं भी अचानक कमी आयी है.इस बीच रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त करने तथा कुछ ट्रेनों को सप्ताह में दो दिन निरस्त रखने का निर्णय लिया है.
कोल्ड डायरिया व चर्म रोग के बढ़े मरीज : ठंड ने लोगों की सेहत को प्रभावित किया है. पिछले कुछ दिनों से अचानक कोल्ड डायरिया व चर्म रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इसके अलावा दमा, हृदय रोग व रक्तचाप के मरीजों के लिए मौसम जानलेवा साबित हो जाता है.
सदर अस्पताल में हर दिन आनेवाले मरीजों की संख्या चार सौ से पांच सौ तक होती है. इस बीच मौसमी बीमारी से पीड़ित होनेवालों की संख्या बढ़ने से यहां अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक दिख रही है.
अगले दस दिनों का अनुमानित तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
18 दिसंब 22 8
19 दिसंबर 22 6
20 दिसंबर 22 6
21 दिसंबर 22 8
22 दिसंबर 22 7
23 दिसंबर 22 9
24 दिसंबर 24 6
25 दिसंबर 24 6
26 दिसंबर 24 7
27 दिसंबर 25 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें