बैंकों के चक्कर में पढ़ाई हो रही बाधितफोटो़ 19- खाता खोलवाने के लिए उमड़ी बच्चों की भीड़.दरौंदा़ राज्य सरकार अब विद्यालय में पढ़नेवाले छात्रों को छात्रवृत्ति एवं अन्य सरकारी योजना का लाभ बैंक खाते के माध्यम से देगी़ इस निर्णय के बाद छात्र विद्यालय में पढ़ाई करने की बजाय बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. खाता खोलने में बैंकों की टाल-मटोल की नीति के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है़ विद्यालय छोड़ कर छात्र अपने अभिभावकों के साथ खाता खोलवाने के लिए प्रत्येक दिन बैंकों में सुबह से शाम तक डेरा डाले रहते हैं. सबसे बदतर हालत दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित केनरा बैंक तथा पीएनबी शाखा की है, जहां बैंक खुलने के बाद सुबह से शाम तक अभिभावकों के संग छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रहती है़ छात्र-छात्राएं खाता खोलवाने के लिए आते हैं और फॉर्म देकर चले जाते हैं. कई दिन बीत जाने के बाद भी खाता नहीं खोले जाने की शिकायत मिली है़ इस संबंध में बीइओ अजय कुमार ने बताया कि छात्रों को खाता खोलवाना अनिवार्य है, नहीं तो योजना के लाभ से छात्रों को वंचित रह जाना पड़ेगा़ छात्रों को खाता खोलने में परेशानी न हो, इसके लिए बैंक के पदाधिकारियों का निर्देश दिये गये हैं.क्या है खाता खोलने की योजना : सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत प्रथम वर्ग से लेकर दशम वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति, पोशाक, प्रोत्साहन राशि आदि योजनाओं की राशि अब सीधे छात्रों के बैंक खाते में भेजी जायेगी़ इसी को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने छात्रों को खाता खोलवाने का निर्देश दिया है़ चेक से राशि दिये जाने के दौरान जानकारी के अभाव में या फिर कहीं बाहर चले जाने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पाता था़ इसके कारण राशि भी लैप्स हो जाती थी़ बैंक खाता रहने पर राशि सीधे आरटीजीएस के माध्यम से संबंधित छात्रों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. क्या कहते हैं अधिकारीछात्रों का खाता खोलवाने के लिए परिचय पत्र की समस्या आ रही थी़ इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को छात्रों की जन्मतिथि एवं फोटो प्रमाणित करके उनके अभिभावक का एक प्रमाणपत्र देना है़ उसके आधार पर खाता खुल जायेगा़ सभी विद्यालयों को अपने निकटवर्ती बैंक शाखा में खाता खोलने का निर्देश दिया गया है़ बैंक द्वारा खाता खोलने में टाल मटोल की शिकायत सीधे करें, अविलंब कार्रवाई की जायेगी़ शैलेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ, दरौंदाआशा का मामला लोस में उठाने पर सांसद को दी बधाईदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के परिसर में गुरुवार को आशा संघ के अध्यक्ष लालबाबू सिंह की अध्यक्षता में आशा की बैठक हुई, जिसमें आशा को मानदेय 15 हजार रुपये करने के मामले को भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा सदन में उठाये जाने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया़ आशा ने संघ की मजबूती के लिए तन,मन, धन से सहयोग करने का संकल्प लिया़ साथ ही मानदेय बढ़ाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय हुआ़ बैठक में लीलावती देवी, सुनीला कुंवर, सुगांती देवी, प्रभावती देवी, कुसुम देवी, प्रतिमा कुमारी, सबनम खातून, सानिया खातून, प्रियंका कुमारी, उमरावती देवी आदि शामिल थीं. 25 महिलाओं का हुआ बंध्याकरणदरौंदा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 25 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया़ शिविर में ऑपेरशन के लिए तैनात डाॅ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर सिंह, डाॅ सुनील प्रसाद, श्रीनिवास सिंह एवं एएनएम सोनामती देवी, कांति देवी, मिश्री लाल यादव एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के बाद बंध्याकरण किया गया तथा प्रत्येक महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रुपये दिये गये़
BREAKING NEWS
बैंकों के चक्कर में पढ़ाई हो रही बाधित
बैंकों के चक्कर में पढ़ाई हो रही बाधितफोटो़ 19- खाता खोलवाने के लिए उमड़ी बच्चों की भीड़.दरौंदा़ राज्य सरकार अब विद्यालय में पढ़नेवाले छात्रों को छात्रवृत्ति एवं अन्य सरकारी योजना का लाभ बैंक खाते के माध्यम से देगी़ इस निर्णय के बाद छात्र विद्यालय में पढ़ाई करने की बजाय बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement