स्लम आवास का सपना होगा साकार, बनेंगे 5526 स्लम आवास लंबे समय से थे स्लम आवास का इंतजार वर्षों से लटकी पड़ी थी योजनाजैसे-तैसे जिंदगी बिताने को विवश हैं स्लमवासी फोटो- 02 नगर पर्षद सीवान फोटो- 03 स्लम बस्ती फोटो- 04 आरके लाल. प्रभात खास आलोक कुमार इंट्रो: स्लमवासियों को अपने आवास का सपना शीघ्र ही पूरा होने की आस जगी है. नगर पर्षद ने 38 वार्डों की 34 स्लम बस्तियों में पांच हजार पांच सौ 26 स्लम आवास बनाने का फैसला किया है. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा प्रस्ताव तैयार कर विभाग को निधि आवंटन के लिए भेज दिया गया है, जहां से धन प्राप्त होते ही स्लम आवास का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. संवाददाता,सीवाननगर के स्लमवासी करीब एक दशक से अधिक समय से अपने आवास के लिए तरस रहे थे और जैसे-तैसे रहने को विवश हो रहे थे. फूस व तिरपाल से बने बसेरे में कड़ाके की ठंड, मूसलधार बारिश व प्रचंड गरमी के थपेड़ों को सहते हुए उन्हें अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ रही है, लेकिन अब स्लम आवास बनने की उम्मीद को देखते हुए स्लमवासियों के चहरे पर खुशी के भाव देखे जा रहे हैं. वर्षों से झूल रही थी स्लम आवास की योजना : ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकार द्वारा इंदिरा आवास योजना चलायी जा रही थी, जिसके तहत लोग अपना पक्का आवास बना रहे थे. मगर शहर के लिए ऐसी योजना का अभाव था और नगर पर्षद के द्वारा ही स्लम बस्ती योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण कराया जाना था. लेकिन यह योजना वर्षों से फाइलों की धूल फांक रही थी. कई बार इसकी योजना बनी, लेकिन विभिन्न तकनीकी कारणों से वह फाइलों की शोभा बढ़ाती रह गयी. स्लम आवास के लिए मिलेंगे दो लाख : नगर पर्षद के 5526 स्लम आवास का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए प्रत्येक परिवार को दो-दो लाख रुपये मिलेंगे. इसके पूर्व ही इन स्लम बस्तियों में आधार भूत संरचना विकास के अंतर्गत रोड, नाली, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था की जा चुकी है. अब इस योजना के अंतर्गत उन्हें सिर्फ अपना पक्का मकान बनाना है. 5526 परिवारों को मिलेगा अपना आशियाना : शासन व प्रशासन भले ही गरीबों के विकास और एससी-एसटी के लिए योजनाओं की बात करता हो, लेकिन नगर में हजारों परिवार स्लम बस्तियों में गंदगी व अभाव के बीच अपनी जिंदगी गुजारने को विवश हैं. वर्षों के इंतजार के बाद नगर की स्लम बस्तियों में रहने वाले 5526 परिवारों को अपने आशियाना का सपना पूरा होने की आस जगी है. क्या कहते हैं इओ नगर की स्लम बस्तियों में आधार भूत संरचना का काम जारी है. अब 5526 स्लम आवास का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर आवंटन के लिए भेजा गया है. शीघ्र ही आवंटन मिलने की उम्मीद है. आवंटन मिलते ही पक्के आवास का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. आरके लाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान एक नजर स्लम बस्ती आवास की संख्या लखराव 494विदुरती हाता 321श्रीनगर 174कंधवारा 430कंधवारा द.टोला 245राम नगर 122आनंद नगर 29आगू छपरा 193अंबेदकर नगर 485कागजी मुहल्ला 209जेपी नगर 11खुरमा बाद 133बांसफोर टोला 37महादेवा 277चकिया 85चकिया हरिजन टोला 33अड्डा पोखरा 131हरिजनटोला 152तुरहा टोली 67कसेरा टोली 129लक्ष्मीपुर 159इस्माइल तकिया 227हरिजन टोली पुरानी कि. 89तिवारी टोला 120पुरानी कि. चौक 182अब्बास कॉलोनी 48कसाइ टोला 181डबर टोली 124डोम टोली 120डोमटोली व हरिजन टोली 138पथरकाट 21डफारी टोली 108तुरहा टोली 172मिसकार टोली 107हरिजन टोली 73
स्लम आवास का सपना होगा साकार, बनेंगे 5526 स्लम आवास
स्लम आवास का सपना होगा साकार, बनेंगे 5526 स्लम आवास लंबे समय से थे स्लम आवास का इंतजार वर्षों से लटकी पड़ी थी योजनाजैसे-तैसे जिंदगी बिताने को विवश हैं स्लमवासी फोटो- 02 नगर पर्षद सीवान फोटो- 03 स्लम बस्ती फोटो- 04 आरके लाल. प्रभात खास आलोक कुमार इंट्रो: स्लमवासियों को अपने आवास का सपना शीघ्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement