21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अदद नाले का लिए तरस रहे जामोवासी

एक अदद नाले का लिए तरस रहे जामोवासी बरसात के दिनों में लोगों को होती है परेशानीनाले के नाम पर बाजारवासियों के साथ किया गया मजाक व्यवसाय पर भी पड़ता है बुरा प्रभाव जामो . जामो बाजार में आज तक एक नाला नहीं बनने से जल निकासी की बड़ी समस्या बार-बार खड़ी हो जाती है. […]

एक अदद नाले का लिए तरस रहे जामोवासी बरसात के दिनों में लोगों को होती है परेशानीनाले के नाम पर बाजारवासियों के साथ किया गया मजाक व्यवसाय पर भी पड़ता है बुरा प्रभाव जामो . जामो बाजार में आज तक एक नाला नहीं बनने से जल निकासी की बड़ी समस्या बार-बार खड़ी हो जाती है. सनद रहे कि जामो ग्रामीण इलाके का एक जाना-माना शहर बनता जा रहा है. जामो शहर लगभग दो किलोमीटर की परिधि में फैला है, लेकिन नाले के नाम पर सिर्फ 500 फुट नाला बनवा कर जामो के दुकानदारों तथा लोगों के साथ मजाक किया गया है. जामो गफ्फार मोड़ से गेहुआं गांव तक तथा माधोपुर के नजदीक से गंगा हाता तक सघन दुकानें हैं, लेकिन नाला सिर्फ सेंट्रल बैंक के पास ही थोड़ा-सा बन कर रह गया है. बरसात के दिनों में जलजमाव से जामो की स्थिति नारकीय हो जाती है. इससे दुकानदारों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ता है. वहीं आने -जानेवाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. कभी -कभी तो महिलाएं गिर भी जाती हैं. कई बार जल जमाव के कारण भयानक हादसे होते-होते बचे है. व्यवसायी सह पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता बताते हैं कि जो भी जन प्रतिनिधि आये उन्होंने सिर्फ चुनावी आश्वासन ही दिया. व्यवसायी मनोज गुप्ता बताते हैं कि नाले के बिना जामो की समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है. वहीं जामो की मुखिया सविता देवी के हवाले से पप्पू सिंह का कहना है कि कोष के अभाव के कारण जामो में नाला नहीं बन रहा है.कंप्यूटर शिक्षा के बिना जीवन अधूरा जामो . जामो मुख्य बाजार में गंडक के सामने शांति इंस्टीट्यूट टेक्निकल डिग्री काॅलेज का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामा प्रसाद ने फीता काट कर किया. संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षा पर विशेष प्रकाश डाला गया. चेयरमैन फिरोज अख्तर ने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. बच्चों को शुरू से ही इसके लिए प्रयास करना चाहिए. मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कहा कि आज जरूरत है समय के साथ चलने की. उद्घाटन के अवसर पर बच्चों ने स्वागत गान गाया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इस अवसर पर मनोज गुप्ता, सुरेश तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार, अफसर हुसैन, श्रद्धानंद कुमार, कादिर हुसैन, बैजनाथ कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें