जीप पलटने से बाल-बाल बचे सवार, ड्राइवर जख्मीमहाराजगंज. अफराद-महाराजगंज सड़क में कसदेवरा तिराहा पर बुधवार की संध्या एक जीप के पलटने से सवार बाल-बाल बच गये, मगर जीप का चालक घायल हो गया. उसका इलाज महाराजगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जीप जामो बाजार से विदाई करा कर महाराजगंज आ रही थी . ड्राइवर महाराजगंज निवासी धर्मेंद्र बताया जाता है. संसाधन के अभाव में नहीं हो रही एसकेजेआर उमवि में इंटर की पढ़ाई चार कमरों में पढ़ते हैं 11 सौ छात्रदो पाली छात्रों को दी जाती है शिक्षाफोटो 27. स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय.महाराजगंज. स्वामी कर्म देव जमुना राम उच्च विद्यालय में शिक्षकों व कमरों की कमी का दंश पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को झेलना पड़ रहा है. विद्यालय इंटर कॉलेज में अपग्रेड है, लेकिन संसाधन का अभाव है. विद्यालय परिसर का ग्राउंड स्तर नीचा होने से बारिश का पानी जम जाता है. इससे छात्र- छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश करने में दिक्कत होती है. हाइ स्कूल में नौवीं कक्षा में छात्राएं 222 व छात्र 279 हैं. वहीं दशम कक्षा में छात्राएं 282 व छात्र 317 हैं. कमरों व शिक्षकों की कमी के कारण दो पाली में पढ़ाई चार खंड में की जाती है.क्या है कमरों की स्थिति : विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि छह कमरे पक्के हैं, जिसमें एक कमरा कार्यालय व दूसरा कमरा कंप्यूटर कक्ष के लिए है. वहीं चार कमरों में छात्रों की शिक्षा दो पाली में दी जाती है. बाकी छह कमरे खपरैल हैं, जो जर्जर स्थिति में हैं. कितने हैं शिक्षक : हाइ स्कूल के लिए विद्यालय में आठ शिक्षक हैं. अतिरिक्त एक एचएम हैं. दो शिक्षकों की और आवश्यकता है. वहीं 10+2 की पढ़ाई के लिए 14 शिक्षकों की आवश्यकता है. जबकि छह शिक्षक ही उपलब्ध हैं. इंटर में मात्र 60 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं.क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैनेजर प्रसाद का कहना है कि भवन व शिक्षकों की कमी से जिले के अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. जिले को सरकार से आदेश मिलने पर विद्यालय की समस्या का हल निकल जायेगा.स्कूल की जमीन के विवाद में छात्रों की पिटाई, सड़क जाममहाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के राहुल उच्च विद्यालय बलियां-कर्णपुरा स्कूल की जमीन के विवाद में स्कूल के छात्रों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. बताते हैं कि स्कूल परिसर में स्कूल के छात्र क्रिकेट खेल रहे थे. बॉल जमीन विवाद वाले व्यक्ति के द्वारा रखे गये खर-पतवार में जा गिरी. जब छात्रों ने बॉल निकालने का प्रयास किया,तो कुछ व्यक्तियों ने मना किया,पर छात्रों ने बॉल निकाल ली. इस पर निरोजा खातून व सोनी खातून के साथ बच्चों से तू-तू-मैं-मैं होने लगी. मामला मारपीट में बदल गया, जिसमें उपरोक्त दोनों महिलाओं व कुछ छात्र जख्मी हो गये. इससे आक्रोशित छात्रों ने स्टेट हाइवे जाम कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार को हुई, तो उन्होंने स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. क्या है मामला : 1967 में विद्यालय की जमीन कर्णपुरा के मुख्तार सांई विद्यालय निर्माण के लिए दान में रजिस्ट्री की थी. जमीन पर मुख्तार सांई के दमाद व बेटी कब्जा करना चाहते हैं. मामला तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह के संज्ञान में था.मामला कोर्ट में विचाराधीन है. यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह ने दी.
BREAKING NEWS
जीप पलटने से बाल-बाल बचे सवार, ड्राइवर जख्मी
जीप पलटने से बाल-बाल बचे सवार, ड्राइवर जख्मीमहाराजगंज. अफराद-महाराजगंज सड़क में कसदेवरा तिराहा पर बुधवार की संध्या एक जीप के पलटने से सवार बाल-बाल बच गये, मगर जीप का चालक घायल हो गया. उसका इलाज महाराजगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जीप जामो बाजार से विदाई करा कर महाराजगंज आ रही थी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement