पूर्व सरपंच के निधन पर शोकसभादरौंदा़ प्रखंड की सिरसांव पंचायत के पूर्व सरपंच ताहिर हसन दिलावर के निधन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सिरसांव ग्राम कचहरी के परिसर में सरपंच आशा कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक शोकसभा का आयोजन किया, जिसमें श्री दिलावर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया़ शोकसभा में पंच अनिता देवी, राजीव भारती, राजा ठाकुर, सगीर अहमद, अल्लाद्दीन खान, कादिर अहमद, मनोज गिरि, मनोज राम, संजय मांझी, रामनाथ प्रसाद आदि शामिल थे़माता-पिता की पुण्यतिथि पर बांटे कंबलरघुनाथपुर . प्रखंड के लगुसा गांव निवासी पारस नाथ दूबे ने अपने पिता धर्मनाथ द्विवेदी व माता गंगोत्री देवी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को अपने आवास पर दर्जनों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया़. श्री दूबे ने बताया कि समाज में प्रत्येक समर्थ व्यक्ति को जरूरतमंदों की सेवा व सहायता को आगे आना चाहिए. मौके पर फुलवरिसा पंचायत के मुखिया अरविंद पांडेय, विद्याभूषण तिवारी, ऋषिदेव दूबे, विपिन सिंह, सभापति पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे़ कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधाकर मीरा ने व संचालन घनश्याम शुक्ला ने किया़नये थानाध्यक्ष ने दिया योगदानरघुनाथपुर . रघुनाथपुर थाने में नये थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने गुरुवार को योगदान किया़ इसके पहले श्री कुमार नौतन थाना में थानाध्यक्ष थे़ वहीं रघुनाथपुर थाने के थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बसंतपुर में योगदान किया़ योगदान के पश्चात श्री कुमार ने बातया कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी़बीडीओ ने की कार्रवाई की अनुशंसारघुनाथपुर . प्रखंड में कार्यरत दो इंदिरा आवास सहायक उज्ज्वल कुमार व कुमारी भारती पर बार-बार स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय ने डीडीसी से कार्रवाई करने की अनुशंसा की है़ श्री उपाध्याय ने बताया कि दोनों कर्मियों के बैठक में अनुपस्थित रहने से कार्य बाधित हो रहा है़
BREAKING NEWS
पूर्व सरपंच के निधन पर शोकसभा
पूर्व सरपंच के निधन पर शोकसभादरौंदा़ प्रखंड की सिरसांव पंचायत के पूर्व सरपंच ताहिर हसन दिलावर के निधन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सिरसांव ग्राम कचहरी के परिसर में सरपंच आशा कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक शोकसभा का आयोजन किया, जिसमें श्री दिलावर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement