जमीन विवाद में प्राथमिकी दर्ज हुसैनगंज . थाने के सहुली निवासी हरिकेश पांडे ने बुधवार को आवेदन देकर अपनी पुश्तैनी जमीन पर रफीपुर के लगभग आधा दर्जन दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमीन, जिसका खाता संख्या 195 सर्वे नं. 5945, 5905, 5904 है, इस पर रफीपुर के सुदामा यादव, धर्मनाथ यादव सात दिसंबर को हथियार से लैस होकर अपने सहयोगी दिलीप यादव, शेरू यादव, नागमणि यादव, संदीप यादव तथा सहुली टोला फलदुधिया के श्रीभगवान यादव मेरी जमीन पर जबरदस्ती दखल करने के लिए पंपिंग सेट से खेत की पटौनी कर रहे थे. सूचना पर जमीन के मालिक श्री पांडे पहुंचे, तो सभी लोगों ने गाली-गलौज कर जमीन से भाग जाने को कहा. वहीं दिलीप यादव पिस्तौल लेकर जान मारने की नीयत से दौड़ा. वे किसी तरह जान बचा कर भागे. आवेदक का कहना है कि सभी कुख्यात अपराधी हैं. इन लोगों पर स्थानीय थाने में कई मामले चल रहे हैं. नववर्ष के आगमन पर हुआ स्वागत कार्यक्रम हुसैनगंज. प्रखंड के टेढ़ीघाट में गुरुवार को बी बेटर क्रियेटिव पब्लिक स्कूल के सौजन्य से नवयुवकों ने बीते वर्ष की उपलब्धियां और नववर्ष 2016 के आगमन के स्वागत में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्था के प्रायोजक व रेक्टर संजीव सीवानी ने कहा कि युवा देश की शक्ति हैं. इस शक्ति और आपसी तालमेल से बिना भेदभाव के सभी धर्म व जातियों के साथ गरीब और अमीर की खाई को पाटते हुए मदद करनी चाहिए. युवा ही देश के भविष्य हैं. मैनेजिंग डायरेक्टर फैज अहमद, वाइस प्रिंसिपल पंकज सिन्हा, बॉडी लाइ जिम के डायरेक्टर अर्जुन, चंदन, अभिषेक, विकास तथा सैफ ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर डाॅ मो शाहनवाज, विमल सिंह, डाॅ लाल बचन, मुखिया हरेराम यादव, राजू यादव, रूदल यादव, डाॅ जेके सिंह, एसके सर, अली इमाम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद में प्राथमिकी दर्ज
जमीन विवाद में प्राथमिकी दर्ज हुसैनगंज . थाने के सहुली निवासी हरिकेश पांडे ने बुधवार को आवेदन देकर अपनी पुश्तैनी जमीन पर रफीपुर के लगभग आधा दर्जन दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमीन, जिसका खाता संख्या 195 सर्वे नं. 5945, 5905, 5904 है, इस पर रफीपुर के सुदामा यादव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement