Advertisement
बहन के ससुरालवालों ने किया भाई पर हमला
मैरवा(सीवान). थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी एक युवक गोपालगंज से अपनी बहन के घर से लौट आ रहा था. वह वहां पर ससुराल द्वारा बहन को प्रताड़ित करने की शिकायत पर उससे मिलने गया हुआ था. लौटने के क्रम में बहन के ससुराल वालों ने आसांव थाना क्षेत्र निवासी दामाद के साथ मिल कर […]
मैरवा(सीवान). थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी एक युवक गोपालगंज से अपनी बहन के घर से लौट आ रहा था. वह वहां पर ससुराल द्वारा बहन को प्रताड़ित करने की शिकायत पर उससे मिलने गया हुआ था. लौटने के क्रम में बहन के ससुराल वालों ने आसांव थाना क्षेत्र निवासी दामाद के साथ मिल कर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने मारते-पीटते हुए जेब से 2 हजार रुपये भी निकाल लिये. पीड़ित ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी है.
बतादें कि थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व रामचंद्र सिंह की बहन की शादी गोपालगंज के जगतौली गांव में हुई थी. करीब दो माह पहले मेरे बहनोई को जहर देकर मार डाला गया. उनकी मौत के बाद ससुरालवाले उसे आये दिन प्रताड़ित करते थे. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मैं बहन के घर पहुंचा. मैंने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया. इस पर मुंद्रिका सिंह, उनके पुत्र जय प्रकाश सिंह व सत्य प्रकाश सिंह मुङो गाली देने लगे. मैरवा पुलिस को दिये गये आवेदन में उसने आरोप लगाया कि समझाने के दौरान उन तीनों ने मुङो वहीं जान से मार डालने की धमकी दी. इसके बाद मैं बहन को समझा-बुझा कर घर से निकला. अभी मैं मैरवा के सकरा मोड़ पर स्थित टाउन हाइस्कूल के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से दो बाइक ओवरटेक करती हुई एकाएक सामने आकर रुक गयी. उस पर मेरी बहन के ससुरालवाले भी सवार थे. अभी मैं कुछ समझ पाता सभी लोग आकर मुङो मारने पीटने लगे. इस दौरान उन लोगों ने मेरे जेब में रखे करीब 2 हजार रुपये भी निकाल लिये. संयोग था कि उसी समय एक वाहन आता दिखायी दिया. जिसके बाद उक्त लोग फरार हो गये. इसके बाद मैंने फोन कर प्रिंस को फोन कर बुलाया और उसने मुङो रेफरल अस्पताल में भरती कराया. पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement