दरौंदा में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन व जाम की सड़कहत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व पुलिस चौकी खोलने की मांगफोटो 01 घटना स्थल पर उमड़ी भीड़ व पहुंचे पुलिस अधिकारीदरौंदा/महाराजगंज . दरौंदा के रामगढ़ा में अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी और उसके शव को रामगढ़ा मध्य विद्यालय के नजदीक फेंक दिया गया. गुरुवार की अहले सुबह जब गांव के युवक उधर दौड़ने निकले, तो देखा कि सड़क किनारे शव पड़ा है और बगल में बाइक खड़ी थी. युवकों ने शव की पहचान कर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. मृतक रामगढ़ा निवासी भोला सिंह 50 वर्ष है, जो बुधवार को महाराजगंज जाने की बात कह कर करीब 10 बजे घर से निकले थे. शाम चार बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, तो उनके मोबाइल पर फोन किया,तो अलग-अलग लोगों ने फोन उठाया और बाद में बंद कर दिया. काफी खोजबीन के बाद भोला सिंह का पता नहीं चल सका और गुरुवार को उनका शव बरामद हुआ. मामले की सूचना पर दरौंदा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष मेराज हुसैन व एसडीपीओ महाराजगंज संजीव कुमार प्रभात घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. शव उठाने व प्राथमिकी दर्ज के लिए भी कुछ देर दोनों थानों में विवाद की स्थिति रही. चूंकि घटना स्थल की सीमा दोनों थानों में पड़ती है. और शव का भी आधा हिस्सा महाराजगंज और आधा हिस्सा दरौंदा थाने में था. इसके बाद एसडीपीओ ने महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक दरौंदा पैगंबरपुर मुख्य पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. आक्रोशित लोग हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व रामगढ़ा में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि नौ माह के अंदर गांव में यह तीसरी घटना है. एसडीपीओ ने आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दे मामला शांत कराया.मामले में मृतक के भतीजे मनोज सिंह के बयान पर गांव के ही पृथ्वी नाथ सिंह समेत चार लोगों पर महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.एसडीपीओ ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और संदिग्धों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है.
दरौंदा में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या
दरौंदा में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन व जाम की सड़कहत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व पुलिस चौकी खोलने की मांगफोटो 01 घटना स्थल पर उमड़ी भीड़ व पहुंचे पुलिस अधिकारीदरौंदा/महाराजगंज . दरौंदा के रामगढ़ा में अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी और उसके शव को रामगढ़ा मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement