13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र जयंती की पूर्व संध्या पर हुई मैराथन दौड़ व प्रतियोगिता

राजेंद्र जयंती की पूर्व संध्या पर हुई मैराथन दौड़ व प्रतियोगिताडीएम व एसपी ने किया शुभारंभ जिला मना रहा अपना स्थापना दिवस टाउन हॉल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो- 19 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते डीएम फोटो- 20 ट्राइ साइकिल विजेता को चेक देते डीएम फोटो- 21 फाइल फोटो डाॅ राजेंद्र प्रसाद राजेंद्र जयंती विशेष […]

राजेंद्र जयंती की पूर्व संध्या पर हुई मैराथन दौड़ व प्रतियोगिताडीएम व एसपी ने किया शुभारंभ जिला मना रहा अपना स्थापना दिवस टाउन हॉल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो- 19 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते डीएम फोटो- 20 ट्राइ साइकिल विजेता को चेक देते डीएम फोटो- 21 फाइल फोटो डाॅ राजेंद्र प्रसाद राजेंद्र जयंती विशेष सीवान. देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सह जिला स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को जिले में कार्यक्रमों की धूम रही. शाम को नगर के टाउन हॉल में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के शुरू होने के पहले डीएम व एसपी ने देशरत्न के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने की अपील की. इसके पूर्व सुबह दारोगा राय महाविद्यालय से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसे डीएम ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया. यह दौड़ इस कॉलेज से 12 किलोमीटर दूर ठेपहा मध्य विद्यालय में जाकर समाप्त हुई. इसमें करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं राजेंद्र स्टेडियम में बालिकाओं की धीमी गति की साइकिल रेस और विकलांगों की ट्राइ साइकिल रेस आयोजित की गयी. समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके बाद राजेंद्र स्टेडियम में रानी लक्ष्मी बाई क्लब मैरवा व आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा के बीच बालिका फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ डीएम व एसपी ने किया. समय की समाप्ति तक दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबर रहीं. इसके बाद गोल्डेन गोल के माध्यम से रानी लक्ष्मी बाई क्लब विजयी रहा. इस टीम की तारा खातून को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर डीएम ने सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें