7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के मामलें में बंद कैदी रिहा

चोरी के मामलें में बंद कैदी रिहा सीवान. मंडल कारा में गठित टास्क फोर्स ने चोरी के मामले में सात माह से जेल में बंद एक कैदी को शनिवार को रिहा कर दिया. जेल में बंद कैदी नगर थाने के शुक्ल टोली मुहल्ला निवासी चंद्रमा साह है, जो सीवान नगर थाना कांड संख्या 117/15 में […]

चोरी के मामलें में बंद कैदी रिहा सीवान. मंडल कारा में गठित टास्क फोर्स ने चोरी के मामले में सात माह से जेल में बंद एक कैदी को शनिवार को रिहा कर दिया. जेल में बंद कैदी नगर थाने के शुक्ल टोली मुहल्ला निवासी चंद्रमा साह है, जो सीवान नगर थाना कांड संख्या 117/15 में छह अप्रैल से जेल में था. यह मामला प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीके मिश्र के न्यायालय में लंबित था. वहीं टास्क फोर्स का गठन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में किया गया था. टीम के रूप में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीके मिश्र,एके गुप्ता,ओम शंकर,सुप्रिया चौहान,मनोज कुमार ,अखिलेश पांडे,लोक अदालत के स्थायी सदस्य विजय पांडे,अनिल सिंह व संजीव कुमार आदि शामिल थे. रंगदारी का मामला दर्जसीवान . रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कजरासन गांव निवासी मुसमात गंगोत्री देवी ने गांव के ही गणेश पड़ित, बीके पड़ित, शांति देवी, रीना कुमारी, पुष्पा कुमारी व किरण कुमारी के खिलाफ रंगदारी व खरीदी गयी जमीन पर नाली बहाने का मामला दर्ज कराया है. पुत्र ने मां को कमरे में बंद कर पीटासीवान. नगर थाने के निराला नगर में एक बेटे द्वारा अपनी मां को कमरे में बंद कर बुरी तरह से मार-पीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मुहल्ला निवासी भागमनी देवी के बेटे ने आपसी रंजिश को लेकर उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया तथा सिर फोड़ दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. मामले में मां ने अपने बेटे के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें