21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम प्राथमिकता : मंटू शाही -1

बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम प्राथमिकता : मंटू शाही -1फोटो- 03-जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही.जीरादेई . विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कहा कि हर घर में शौचालय व सड़क निर्माण समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम हमारी प्राथमिकता […]

बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम प्राथमिकता : मंटू शाही -1फोटो- 03-जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही.जीरादेई . विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कहा कि हर घर में शौचालय व सड़क निर्माण समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम हमारी प्राथमिकता है. क्षेत्र के मतदाताओं को जाति व धर्म से ऊपर उठ कर बेहतर लोकतंत्र के खातिर विकास के नाम पर वोट देना चाहिए.श्री शाही ने मतदाताओं से कहा कि आपका एक वोट अगले पांच वर्ष का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा कि मतदाताओं का अाशीर्वाद मिलेगा, तो हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के रेपूरा, गुलरबगा, नंदपाली, भैंसाखाल, बढ़या, जीरादेई, ठेपहां, सूरजपुरा गांव का दौरा किया. इस दौरान तारकेश्वर सिंह, कुमार गरवंती, रामेश्वर सिंह, राजकुमार, शिव कुमार, सुनील राय, जंगबहादुर यादव, वशिष्ठ यादव, चंद्र्रिका सिंह, अमजद अली, नीतीश कुमार, गुड्डु कुमार,वृज किशोर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें