महाराजगंज में आज आयेंगे नीतीश कुमारमहाराजगंज. चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाराजगंज में मंगलवार को शहर के आरबीजीआर कॉलेज प्रांगण में संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ करेचुनावी मुद्दामहाराजगंज. एक नवंबर को महाराजगंज में चुनाव होना है. लोकतंत्र के पर्व को ले सभी वर्ग में उत्साह दिख रहा है. सबसे ज्यादा उत्साह उन युवाओं में है, जो पहली बार मतदान करेंगे. उन युवाओं के अपने कुछ सपने हैं, जो व्यवस्था के बल पर कुछ करने को बेताब हैं. इनकी मानें तो एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ करे. युवा वर्ग को एक ऐसे विधायक की तलाश है, जो सर्व प्रथम शिक्षा व्यवस्था को समान कर गरीब- अमीर बच्चों में फर्क समाप्त करे, छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन करने की समुचित व्यवस्था करे, उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था करे, युवाओं को रोजगार मिले, उच्च शिक्षा के लिए आसानी से ऋण मिले, भयमुक्त वातावरण में लड़कियां स्कूल जायें, गांव में पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले, किसानों को समय पर खाद -बीज मिले व सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था हो ताकि किसान का बेटा पलायन नहीं करे. इनका कहना था कि हमारा विधायक जन समस्याओं को विधानसभा में उठाने वाला होना चाहिए.युवाओं के लिए ये हो पहल :क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार डिग्री व पीजी कॉलेज हो. मेडिकल, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज की व्यवस्था हो.शिक्षा ऋण आसान हो.युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था हो.भ्रष्टाचार व महंगाई पर रोक लगे.शहर से लेकर गांव में पूर्ण बिजली व्यवस्था हो.हर किसान को मिले मुफ्त पानी.कृषि प्रणाली आकर्षक बने. क्या सोचते है मतदाता : रोजगारोन्मुखी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. जात-पांत से ऊपर उठ कर विकास करने वाला विधायक होना चाहिए. युवाओं की समस्या को गंभीरता से लेने वाला विधायक हो.अमरेंद्र कुमार राठौर जनता की समस्या को समझने वाला विधायक होना चाहिए. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करे. बिजली, शिक्षा, सड़क का विकास करे. समस्याओं पर पहल कर ठोस कदम उठाने वाला विधायक होना चाहिए.तुषार सिंह उर्फ तूफान महिलाओं की सुरक्षा के लिए वैसी रणनीति बने, जिसका क्रियान्वयन सफल हो. हमेशा लड़कियों को भयमुक्त माहौल में कायम करने वाला क्षेत्र का विधायक होना चाहिए. लड़कियों की शिक्षा व्यवस्था में बेहतरी होनी चाहिए. सुरभि कुमारीशिक्षा व्यवस्था भविष्य के लिए विकास की चाबी है. यह जीवन को नयी दिशा देती है. इस पर विशेष चिंतन करने वाला विधायक होना चाहिए.प्रो अभय कुमार सिंहगांव से लेकर शहर तक स्वच्छ व सुंदर क्षेत्र बना रहे, इस सब जरूरतों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करे, उच्च शिक्षा की व्यवस्था करे, वैसे विधायक होना चाहिए.संजय कुमार
महाराजगंज में आज आयेंगे नीतीश कुमार
महाराजगंज में आज आयेंगे नीतीश कुमारमहाराजगंज. चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाराजगंज में मंगलवार को शहर के आरबीजीआर कॉलेज प्रांगण में संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ करेचुनावी मुद्दामहाराजगंज. एक नवंबर को महाराजगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement