संसदीय चुनाव के भाजपा के सारे वादे बन गये जुमले : हेमनारायण -2फोटो. 10 विशुनपुरा गांव में लोगों से जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी. महाराजगंज. विगत संसदीय चुनाव में भाजपा ने जो वादे किये थे, इस विधानसभा चुनाव के लिए जुमला बन कर रह गये. अभी जो भाजपा वादा कर रही है, वह भी जुमला हो जायेगा. भाजपा के साथ न कोई नीति और न कोई कार्यक्रम. उक्त बातें महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के प्रत्याशी हेमनारायण साह विशुनपुरा गांव में रूपचंद यादव के निवास स्थान पर कहीं. श्री साह ने कहा कि महागंठबंधन के नेता साझा कार्यक्रम तैयार कर रखे हैं. नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार में सरकार बननी तय है. श्री साह ने बलिया, पोखरा, रिसौरा, विशुनपुरा, महमदा, जगदीशपुर, हहवां, जिगरावां, सूरबीर पटेढ़ी व सराय पड़ौली आदि गांवों के दौरा के क्रम में जनता से आशीर्वाद मांगा. कहा कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से बेरोजगारी हटाने के लिए नयी नीति के तहत सरकार रोजगार का सृजन करेगी. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जायेगा. श्री साह ने कहा कि कुछ विरोधी अफवाह के जरिये दुष्प्रचार कर रहे हैं. जनता से उनके मंसूबे पर पानी फेरने की अपील की. उनके साथ अयूब खां, सुदर्शन महतो, झाम बाबा, रामप्रसाद सिंह, आत्मा राम प्रसाद, संजय मांझी, फकीर राम, अच्छेलाल बिन, जयप्रकाश बीन, रशीद अहमद, कलाम मिया, नाजिर हुसैन, दूधनाथ धानुक, अर्जुन राम, राम प्रवेश ओझा, सरयू ओझा आदि उपस्थित थे.
संसदीय चुनाव के भाजपा के सारे वादे बन गये जुमले : हेमनारायण -2
संसदीय चुनाव के भाजपा के सारे वादे बन गये जुमले : हेमनारायण -2फोटो. 10 विशुनपुरा गांव में लोगों से जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी. महाराजगंज. विगत संसदीय चुनाव में भाजपा ने जो वादे किये थे, इस विधानसभा चुनाव के लिए जुमला बन कर रह गये. अभी जो भाजपा वादा कर रही है, वह भी जुमला हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement