19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ के देखरेख में बंटा टेक होम राशन

सीडीपीओ के देखरेख में बंटा टेक होम राशन दरौंदा़ प्रखंड के आइसीबीएस के अधीन कार्यरत 182 केंद्रों पर टेक होम का राशन बांटा गया़ सीडीपीओ सुनीता ने दरौंदा प्रखंड के बगौरा, सिरसांव, हड़सर, पकवलिया, पांडेयपुर, जलालपुर, बालबंगरा, रूकुंदीपुर सहित विभिन्न पंचायतों में टेक होम राशन का वजन व गुणवत्ता का निरीक्षण किया़ सीडीपीओ ने सेविकाओं […]

सीडीपीओ के देखरेख में बंटा टेक होम राशन दरौंदा़ प्रखंड के आइसीबीएस के अधीन कार्यरत 182 केंद्रों पर टेक होम का राशन बांटा गया़ सीडीपीओ सुनीता ने दरौंदा प्रखंड के बगौरा, सिरसांव, हड़सर, पकवलिया, पांडेयपुर, जलालपुर, बालबंगरा, रूकुंदीपुर सहित विभिन्न पंचायतों में टेक होम राशन का वजन व गुणवत्ता का निरीक्षण किया़ सीडीपीओ ने सेविकाओं को निर्दश दिया कि वितरण में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ वितरण के दौरान सेविका कुमारी कंचन, पम्मी देवी, अनिता मिश्रा, गीता देवी, सुनीता देवी, सुगंधी देवी, लालसा देवी सहित अन्य उपस्थित थीं.ट्रेन से कटने से युवक की मौतदरौंदा़ पूर्वाेत्तर रेलवे सीवान-छपरा रेलखंड स्थित कोड़ारी खुर्द गांव के समीप किसी ट्रेन से कट जाने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दरौंदा आरपीएफ चौकी के प्रभारी ऋषिकेश सिंह ने बताया कि अप रेलवे लाइन पर किसी ट्रेन से कट जाने से एक युवक की मौत हो गयी है़ मृत युवक की उम्र 25 वर्ष बतायी जाती है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए जीआरपी पुलिस छपरा लेकर चली गयी है़ नवरात्र के तीसरे दिन मंदिरों में उमड़े भक्त फोटो़ 25-पूजा-अर्चना कराते आचार्य.दरौंदा़ नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए माता के भक्तों का तांता सभी मंदिरों में लगा रहा़ मां दुर्गा के तृतीय रूप चंद्रघंटा का लोगों ने पूजन किया़ प्रखंड मुख्यालय स्थित गोला बाजार, बस स्टैंड, जिलेेबिया गली, लीला साह के पोखरा, बगौरा, हड़सर,शेरही, उस्ती,शेरपुर, भीखाबांध, जलालपुर, डीबी बाजार समेत अन्य मंदिरों में अहले सुबह से महिला-पुरुष संग बच्चे भी मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे़ मूर्तिकार व पंडाल कारीगर मूर्ति व पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें