सीवान : मैरवा इंस्पेक्टर जयनारायण राम ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. झरही नदी के किनारे से देशी शराब बेचते हुए मुड़ियारी गांव के विनोद सिंह व रामनरेश सिंह को 90 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मारपीट का मामला दर्जसीवान.
मैरवा थाना के रोपन हाता कबीरपुर निवासी राधिका देवी ने गांव के ही वीरेंद्र साह, निर्मला देवी, विजय साह, देवी देवी, अनिल गुप्ता, चंदन साह व संतोष सिंह के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है.
पांच हजार की चोरी का मामला दर्जसीवान. शहर के नयी बस्ती निवासी राजेश कुमार सिंह ने अपने साइबर कैफे में तोड़-फोड़ व पांच हजार रुपये की चोरी कर लेने के मामले में गुठनी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार राम के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. परिवाद पत्र दायर सीवान.
जामो थाने के बरवां डुमरी हाइ स्कूल की प्रधानाध्यापिका कुमारी शशि प्रभा ने मराछी गांव निवासी नीरज कुमार, धीरज कुमार व जगनारायण सिंह के खिलाफ विद्यालय के फर्नीचर बनाने के नाम पर 60 हजार रुपये अग्रिम लेकर फर्नीचर नहीं देने व रुपये हड़प लेने का मामले में परिवाद दर्ज कराया है.