29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुई शैलपुत्री की पूजा

देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही लगा रहा भक्तों का तांता जयकारों से गूंज उठा वातावरण सीवान : शारदीय नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की. नवरात्र को लेकर सुबह से ही पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. चारों तरफ लोगों के हाथों में […]

देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही लगा रहा भक्तों का तांता

जयकारों से गूंज उठा वातावरण
सीवान : शारदीय नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की. नवरात्र को लेकर सुबह से ही पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था.
चारों तरफ लोगों के हाथों में पूजा की थाली व फूलडाली दिखायी दे रही थी. सुबह से ही श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंच कर पूजा-अर्चना करने के लिए लंबी कतार में लग चुके थे और बारी-बारी से पूजा-अर्चना की.
वहीं देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद भक्तों ने अपने-अपने घरों में कलश की स्थापना कर मां की आराधना की. देवी की जयकार के बीच भक्तों द्वारा बजाये जा रहे भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु थिरक रहे थे.
नवरात्र के पहले दिन नगर के कचहरी दुर्गा मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी रोड काली मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर, पंच मंदिरा स्थित दुर्गा मंदिर, शेखर सिनेमा स्थित संतोषी मां मंदिर, बाइपास रोड स्थित दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा -अर्चना के लिए सुबह से ही चहल-पहल देखी गयी.
घोड़े पर सवार हो आयी दुर्गा मां : शारदीय नवरात्र के पहले दिन घोड़े पर सवार हो कर मां दुर्गा का आगमन हुआ. इसको लेकर कई मंदिरों में विशेष पूजा का भी आयोजन हुआ. नवरात्र में पूजा की अलग ही महत्व रहता है. सभी भक्त सुबह से ही मां की आराधना में जुटे रहे. सभी मंदिरों पर विशेष सजावट हुई थी.
घरों में हुई कलश स्थापना : नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में कलश की स्थापना की. इसको लेकर सुबह से ही पूजा का दौर चलता रहा.
यही नहीं पंडालों में भी कलश की स्थापना की गयी. कलश स्थापना के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था.
पंडालों का कार्य अंतिम चरण में : नवरात्र को लेकर पंडालों के कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. क्योंकि सप्तमी को पंडालों में मां के पट खुलेंगे और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ेगी. इसको लेकर पूजा समिति द्वारा तैयारी अंतिम चरण में कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें