13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता ने महसूस किया गुड गवर्नेंस : हेम नारायण

जनता ने महसूस किया गुड गवर्नेंस : हेम नारायणफोटो. 02. कार्यकर्ताओं के साथ हेम नारायण महाराजगंज. जदयू, राजद व कांग्रेस के एक होने से भाजपा मेें बेचैनी बढ़ी है. बिहार के विकास से भाजपा जनता को भटकाना चाहती है. मगर बिहार की जनता सब कुछ समझती है. उक्त बातें महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महागंठबंधन […]

जनता ने महसूस किया गुड गवर्नेंस : हेम नारायणफोटो. 02. कार्यकर्ताओं के साथ हेम नारायण महाराजगंज. जदयू, राजद व कांग्रेस के एक होने से भाजपा मेें बेचैनी बढ़ी है. बिहार के विकास से भाजपा जनता को भटकाना चाहती है. मगर बिहार की जनता सब कुछ समझती है. उक्त बातें महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महागंठबंधन के प्रत्याशी हेम नारायण शाह ने खेदु छपरा गांव में पाल सिंह के निवास पर कहीं. श्री शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस को जनता ने महसूस किया है. बिहार के तेज गति से विकास की चर्चा दुनिया करती है. उन्होंने तक्कीपुर, भगौछा, दलपतपुर, खांनपुर, सिकटियां, पटेढ़ा, पटेढ़ी,मिरजुमला आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया. उनके साथ बलिराम ठाकुर, आत्मा राम प्रसाद, नागदेव यादव, अयुब खां, समसुद्दीन अंसारी, राम एकबाल धानुक, गणेश कमकर, बमभेले बांसफोर, तैयब अंसारी, आनंद देव यादव, ओम प्रकाश यादव, राम अयोध्याय उपाध्याय, खलील मियां आदि थे.पहले की सरकारों ने लोगों को ठगा : देव रंजन महाराजगंज. महाराजगंज के भाजपा के निवर्तमान विधायक डॉ कुमार देव रंजन ने कहा कि 65 वर्षों तक कांग्रेस ने व राजद-जदयू की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. ये बातें उन्होंने क्षेत्र का दौरा के क्रम में कहीं. उनके साथ अनु कुमार, विशाल कुमार ,अजय कुमार, तूफान सिंह, धर्वेंद्र बांसफोर, उमा राम, सोनू कुमार, राजेंद्र यादव, अमित कुमार , शैलेंद्र कुमार कुशवाहा, विकाउ राम, जीउत राम, अमेरिका भगत, गोपाल धानुक आदि शामिल थे.12 अक्तूबर को नामांकन करेंगे स्वामीदरौंदा/महाराजगंज. 109 दरौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12 अक्तूबर को भाजपा प्रत्याशी जीतेंद्र स्वामी सीवान समाहरणालय में नामांकन करेंगे. उक्त आशय की जानकारी पतिराम सिंह ने दी. गोरेयाकोठी विधान सभा 111 से एक प्रत्याशी ने भरा परचा फोटो- 06 फजले आलममहाराजगंज. प्रत्याशी- फजले आलमपार्टी- गरीब जनता दल सेक्युलरबैंक बैलेंस – एक लाख 87 हजारनकद -50 हजार रुपये जमीन- दस कट्ठा वाहन-बाइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें