सिरिसिया हरदिया मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील – मुद्दाअधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है यह सड़क सड़क को लेकर कई बार ग्रामीण कर चुके हैं आंदोलन फोटो- 14 गड्ढे में तब्दील सिरिसिया हरदिया मुख्य मार्ग. गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र चुनावी मुद्दा लकड़ी नबीगंज . सिरिसिया- हरदिया मुख्य मार्ग विगत दो दशकों से गड्ढे में तब्दील है,जो गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र का चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. इस सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. इस सड़क से लोगों का प्रतिदिन जिला मुख्यालय आना -जाना होता है. लेकिन इस सड़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क के जर्जर होने से रोजना साइकिल व बाइक सवार गिर कर घायल हो जाते हैं. यही नहीं यह सड़क गोपालगंज जिले की सीमा को भी जोड़ती है. यह सड़क लकड़ी नबीगंज के बाला, भोपतपुर, डुमरा सेंटर, डुमरी व गोरयाकोठी के सिरिसिया, जनताबाजार आदि गांव से हो कर गुजरती है. गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र के दो प्रखंडों के गांवों के होने के बाद भी आज तक किसी भी जन प्रतिनिधि ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना है कि 1995 में इस सड़क का मिट्टीकरण ईंटी करण हुआ था. उसके बाद इस सड़क की हालत खराब होती गयी. आज यह सड़क अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बन कर रह गयी है. डुमरा गांव के नंदजी, संजय सिंह, परमा ठाकुर, गिरजा सिंह, नाजिर हुसैन, अलाउद्दीन अंसारी, हरेंद्र शर्मा, रवींद्र मांझी कहते हैं कि जब चुनाव आता है, तो जन प्रतिनिधि आते हैं और वादे कर चले जाते हैं, फिर उनकी शक्ल पांच साल बाद ही दिखायी देती है.
BREAKING NEWS
सिरिसिया हरदिया मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील – मुद्दा
सिरिसिया हरदिया मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील – मुद्दाअधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है यह सड़क सड़क को लेकर कई बार ग्रामीण कर चुके हैं आंदोलन फोटो- 14 गड्ढे में तब्दील सिरिसिया हरदिया मुख्य मार्ग. गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र चुनावी मुद्दा लकड़ी नबीगंज . सिरिसिया- हरदिया मुख्य मार्ग विगत दो दशकों से गड्ढे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement