अनुमंडल अस्पताल में नहीं मिलती आपात सेवा फोटो: शोभा की वस्तु बना अनुमंडल अस्पताल.विभाग नहीं ले रहा रुचिफोटो. सीवान महाराज- 01.अनुमंडल अस्पताल.महाराजगंज.अनुमंडल अस्पताल का दो मंजिला भवन पांच करोड़ की लागत से निर्मित है. ग्राउंड से लेकर दो मंजिला भवन तक स्ट्रक्चर ले जाने के लिए रैंप भी बना है. साधारण रोग के इलाज से लेकर आइसीयू तक की व्यवस्था मौजूद है. अस्पताल 72 बेड का है. बताते चलें कि एक अच्छे व्यवस्थित अस्पताल के लिए भवन का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया. इसका उद्घाटन 13 जनवरी, 2012 को नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन भी किया गया. अस्पताल को सुचारु रूप से चलाने के लिए सीवान के कई तत्कालिक डीएम द्वारा प्रयास भी किया जाता रहा. जनता की मांग पर सीवान के तत्कालीन डीएम ने भी अस्पताल को सुचारु करने के लिए कई बार प्रयास किया. विभाग को अनुमंडल अस्पताल में आपात सेवा शुरू करने का निर्देश भी दिया. मगर स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिनों तक अस्पताल में आपात काल सेवा दी. पुन: धीरे-धीरे आपात सेवा बंद कर दी गयी. अस्पताल में कुछ दिनों तक पांच डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा संभाली. अब केवल तीन डॉक्टर ही ओपीडी का कार्य संभाल रहे हैं. अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ सन्नत कुमार की मानें तो अस्पताल को सुव्यवस्थित करने के लिए विभाग को लिखा गया, मगर विभाग द्वारा पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. बाइक चालक जख्मीमहाराजगंज. तरवारा-महाराजगंज सड़क में तेवथा गांव के समीप एक बाइक चालक के संतुलन खोने से वह घायल हो गया. आस-पड़ोस के लोगों ने उसे इलाज के लिए महाराजगंज के निजी अस्पताल लाये. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया. जख्मी गोपालगंज जिले के सासामुसा निवासी अमर यादव का पुत्र रतन देव यादव बताया जाता है.
BREAKING NEWS
अनुमंडल अस्पताल में नहीं मिलती आपात सेवा
अनुमंडल अस्पताल में नहीं मिलती आपात सेवा फोटो: शोभा की वस्तु बना अनुमंडल अस्पताल.विभाग नहीं ले रहा रुचिफोटो. सीवान महाराज- 01.अनुमंडल अस्पताल.महाराजगंज.अनुमंडल अस्पताल का दो मंजिला भवन पांच करोड़ की लागत से निर्मित है. ग्राउंड से लेकर दो मंजिला भवन तक स्ट्रक्चर ले जाने के लिए रैंप भी बना है. साधारण रोग के इलाज से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement