सीवान : पुलिस ने बाघड़ा में हुए दो लाख की लूट का भंडाफोड़ कर दिया है. रामापाली निवासी अली अकबर से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिये थे.
इस मामले में थानाकांड संख्या 307/15 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज की गयी थी. वहीं धनौती थाने में 40 हजार की लूट व करीब एक माह पूर्व बैसाखी के शराब दुकानदार से हथियार के बल पर 30 हजार की लूट के मामले में इसी गिरोह का हाथ था.
साथ ही इन लोगों ने धनौती से जियाउल हक की बाइक लूट ली और उसे यूपी में ले जाकर बेच दिया. इस मामले में कांड संख्या 332/15 भी अज्ञात के विरुद्ध ही दर्ज था.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने बताया कि इन तीनों कांडों के अतिरिक्त अन्य कई कांडों में भी इनकी संलिप्तता उजागर हुई हैं, जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है.