11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल में नामांकन के नाम पर 20 हजार की ठगी

महाराजगंज : शहर के काजी बाजार निवासी रामचंद्र गुप्ता के पुत्र श्याम कुमार गुप्ता ने एक मेडिकल कॉलेज के कैशियर द्वारा नामांकन के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लेने की प्राथमिकी संख्या 269/015 महाराजगंज थाने में दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि हमारी पुत्री एआइपीएमटी में नामांकन के लिए आवेदन दिया था. […]

महाराजगंज : शहर के काजी बाजार निवासी रामचंद्र गुप्ता के पुत्र श्याम कुमार गुप्ता ने एक मेडिकल कॉलेज के कैशियर द्वारा नामांकन के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लेने की प्राथमिकी संख्या 269/015 महाराजगंज थाने में दर्ज करायी है.

आवेदन में कहा है कि हमारी पुत्री एआइपीएमटी में नामांकन के लिए आवेदन दिया था. पुत्री उत्तर प्रदेश के चंदौली में रह कर मेडिकल की तैयारी करती है.

काउंसेलिग के नाम पर एआइपीएमटी के कैशियर ने मोबाइल नंबर 07227872863 से फोन कर 20 हजार रुपये अपने खाते में मंगवा लिये. जब संस्था में जाकर पता लगाया, तो कहीं 20 हजार रुपये आने की इंट्री नहीं पायी गयी.

बाध्य होकर श्याम गुप्ता ने महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है. वहीं एक अन्य मामले में थानाक्षेत्र के कसदेवरा निवासी बच्चा प्रसाद के पुत्र सच्चिता नंद प्रसाद ने देव प्रभा प्लांटेशन के दो फील्ड वर्करों पर 65 हजार 5 सौ रुपये ठग लेने की प्राथमिकी संख्या 270/015 दर्ज करायी है.

आवेदन में कहा है कि प्लांटेशन के फील्ड में काम करने वाले अनिल दुबे, विनय तिवारी ने पौधा लगाने के नाम पर पूर्व में भी राशि लेकर कुछ पौधे लगाये थे और पौधा लगाने के नाम पर 65 हजार 5 सौ रुपये ले गये. मगर अब उन दोनों व्यक्तियों का कुछ अता-पता नहीं है. पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें