सीवान : स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव निष्पादन के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार की रात जिले में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में 184 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई,
जिसमें 48 को जेल भेजा गया और शेष को पुलिस बेल पर रिहा किया गया. इस दौरान 11 कुर्की-जब्ती के मामलों का निष्पादन हुआ. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान 551 लीटर शराब जब्त किया गया और शराब के सात कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
असांव थाने से मुन्ना गोंड, दरौंदा से रामप्रवेश चौधरी व सुभाष चौधरी, बड़हरिया से मोहन चौधरी, दरौली से दिलीप बीन को अवैध शराब कारोबार में गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में सभी थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर व एसआइटी टीम लगी रहीं. साथ ही दोनों एसडीपीओ भी मामले की लगातार माॅनीटरिंग करते रहे.