दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को जला कर मारने व शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के पिता ने इस संबंध में दाउदपुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मिली जानकारी के अनुसार,
एकमा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा खुर्द के सत्यदेव साह ने अपनी पुत्री अंजू की शादी 27 मई, 2010 को बंगरा गांव के सुदर्शन साह के द्वितीय पुत्र सरोज साह के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी.
लेकिन ससुरालवालों विवाहिता पर 50 हजार दहेज में मांगने का दबाव डालने लगे. इसके लिए परिवारवालों ने विवाहिता से कई बार मारपीट की. ससुराल के लोगों ने विवाहिता पर रुपये लाने के दबाव बनाया,
लेकिन विवाहिता रुपये नहीं मांग रही थी. इस कारण उसे जला कर मार डाला गया और शव को गायब कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.