प्रतिदिन होती है तू-तू-मैं-मैं
Advertisement
जाम से लोगों को नहीं मिली राहत
प्रतिदिन होती है तू-तू-मैं-मैं घटनाएं होने के बाद भी प्रशासन नहीं करता पहल नो इंट्री का नहीं होता पालन महाराजगंज : शहर की सड़कों का अतिक्रमण होने से बराबर जाम की स्थिति बनी रहती है. प्रशासन शहर में जाम की समस्या से अवगत है. बावजूद जाम हटवाने में शिथिल बना हुआ है. यह कोई दो-चार […]
घटनाएं होने के बाद भी प्रशासन नहीं करता पहल
नो इंट्री का नहीं होता पालन
महाराजगंज : शहर की सड़कों का अतिक्रमण होने से बराबर जाम की स्थिति बनी रहती है.
प्रशासन शहर में जाम की समस्या से अवगत है. बावजूद जाम हटवाने में शिथिल बना हुआ है. यह कोई दो-चार दिनों की समस्या नहीं है. शहर की सड़कों पर बराबर जाम लगा रहता है.
अनुमंडल के एसडीओ द्वारा शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए नियम बनाये गये हैं. मगर वाहन चालकों द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता है.
शहर में जाम के मुख्य कारण : शहर में एकमात्र मुख्य सड़क है, जो ओवरशियर मोड़ से महाराजगंज थाना होते हुए दरौंदा की तरफ जाती है. सड़क दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. वहीं सड़क के शेष भाग पर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा कब्जा किया गया है. ऊपर से वाहनों का आना-जाना लगा रहता है.
संर्कीण रास्ता होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. व्यापारियों के माल की अनलोडिंग भी व्यस्त समय में सड़कों पर ही की जाती है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों को होती है. शहर के सभी दिशा में विद्यालय अवस्थित हैं.
सड़क के मुख्य मार्ग से ज्यादा स्कूली छात्रों को आना-जाना होता है. कई बार सड़क पर जाम के कारण स्कूली छात्रों की मौत भी हो चुकी है. घटना के एक पखवारे तक प्रशासन की चुस्ती रहती है. फिर धीरे-धीरे मामला ठंडा बस्ते में डाल दिया जाता है, जिसके कारण जाम की स्थिति पुन: बन आती है.
जाम के हैं क्या समाधान
1. महाराजगंज थाने के पास से बहनेवाली गंडकी नहर के एक बांध का पक्कीकरण कर सड़क बनायी जा सकती है.
2. नो इंट्री का सख्ती से पालन.
3. सड़क पर फैले अतिक्रमण पर अंकुश लगाना.
4. व्यस्त समय में व्यवसायियों द्वारा सड़क पर सामान की लोडिंग व अनलोडिंग बंद करना.
5. सड़क पर अवैध पार्किंग बंद करना.
क्या कहते हैं अधिकारी
अधिकारियों को भी कुछ जिम्मेवारियां दी गयी हैं. व्यापारी व वाहन मालिकों को जाम से निबटने के लिए प्रशासन को मदद करने की बात कही गयी है. समय रहते जाम से निबटने पर विचार नहीं किया, तो प्रशासन बल पूर्वक कार्रवाई को बाध्य होगा.
अखिलेश कुमार, एसडीओ, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement