Advertisement
मुख्य मार्ग घंटों रहा जाम
सिसवन(सीवान) : शनिवार को सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में सड़क बनाने में काम कर रही एक मशीन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी थी और […]
सिसवन(सीवान) : शनिवार को सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में सड़क बनाने में काम कर रही एक मशीन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
इस घटना में एमएच नगर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी भोला राम की मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अभिषेक कुमार चंदन, सिसवन थानाध्यक्ष देव किशोर प्रसाद, ओपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआइ हरिचरण राम, बसपा के प्रदेश महासचिव गणेश राम ने मौके पर पहुंच कर समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
वहीं, मुखिया मनोज कुमार रजक ने बीडीओ से बातचीत कर कहा कि मृतक के परिजनों को इंदिरा आवास व बेटे को नौकरी दी जाये. वहीं, ग्रामीणों के आक्रोश को देख मजदूर व अन्य कर्मी भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement