Advertisement
बाइक पर सवार बदमाशों ने मुखिया को चाकू घोंपा
सीवान : नगर थाने के बबुनिया मोड़ पर सुबह करीब नौ बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने हुसैनगंज प्रखंड की सिधवल पंचायत के मुखिया जवाहिर प्रसाद को चाकू मार कर घायल कर दिया. बदमाशों ने मुखिया की हत्या करने की नीयत से पेट में चाकू घोंपना चाहा. लेकिन उन्होंने चाकू को हाथ से पकड़ लिया, […]
सीवान : नगर थाने के बबुनिया मोड़ पर सुबह करीब नौ बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने हुसैनगंज प्रखंड की सिधवल पंचायत के मुखिया जवाहिर प्रसाद को चाकू मार कर घायल कर दिया.
बदमाशों ने मुखिया की हत्या करने की नीयत से पेट में चाकू घोंपना चाहा. लेकिन उन्होंने चाकू को हाथ से पकड़ लिया, जिससे उनका हाथ कट गया.मुखिया ने बताया कि वे अपने कुछ साथियों के साथ अपनी चार पहिया गाड़ी से मीटिंग में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे थे. बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले मेरी गाड़ी में धक्का मारा. उसके बाद जब मैंने उतर कर उनसे पूछा, तो वे भी बाइक से उतरे और चाकू से वार कर दिया.
चाकू मारने के बाद बदमाश अपनी बाइक को छोड़ कर फरार हो गये. मुखिया ने आरोप लगाया कि पास ही ट्रैफिक पुलिस के कई जवान उपस्थित थे, लेकिन उन्होंने कुछ भी मदद नहीं की. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन घटना स्थल पर पहुंचे और बदमाशों की बाइक बीआर29 एन/4110 को जब्त कर मुखिया को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement