थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के समीप गोरेयाकोठी-अफराद मुख्य मार्ग पर सीवान आ रही सवारी से भरी 407 गाड़ी चालक के संतुलन खो देने से पलट गयी, जिससे घटना स्थल पर ही खलासी की मौत हो गयी.वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया,
जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना में मृत खलासी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर शेखपुरा का अब्दुल सतार बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ श्रीनिवास, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआइ गौरीशंकर बैठा पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये. गाड़ी दुधरा बाजार से सीवान आ रही थी. प्रशासन व ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
घायलों में पिपरा के हरदम राम, जयराम राम, गुप्त मांझी, राजेश राम, बिगु राम, कलामुद्दीन, बिंदवल के प्रमोद राम, गुदल सिंह, दुधरा की रीता देवी, कौशल्या देवी, सिंगारा कुंवर, हरपुर के रामबाबू कुमार, नूर जहां खातून, जसौली की रीता देवी व पीएचसी की एएनएम प्रियंका शामिल हैं. घायलों में अधिकतर मजदूर हैं, जो सीवान मजदूरी करने आ रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही महम्मदपुर शेखपुरा में मातम छा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.