7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आयेगा अविश्वास प्रस्ताव, सूचक मुकरा

सीवान : नगर उपसभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह पर अविश्वास प्रस्ताव के मामले में 13 में से छह पार्षदों के हस्ताक्षर से इनकार के बाद चर्चाओं का बाजार गरम था. सोमवार को मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब उपसभापति पर अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले ग्रुप के अगुआ पार्षद नागेंद्र तिवारी ने ही […]

सीवान : नगर उपसभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह पर अविश्वास प्रस्ताव के मामले में 13 में से छह पार्षदों के हस्ताक्षर से इनकार के बाद चर्चाओं का बाजार गरम था. सोमवार को मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब उपसभापति पर अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले ग्रुप के अगुआ पार्षद नागेंद्र तिवारी ने ही प्रस्ताव वापस लेने के संबंध में लिखित आवेदन दिया. बता दें कि 13 नगर पार्षदों ने नागेंद्र तिवारी के ही पैड पर अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में आवेदन दिया था.
इसके बाद एक-एक कर छह वार्ड पार्षदों ने धोखे से हस्ताक्षर कराने और बैठक बुलाने के लिए हस्ताक्षर की बात कही थी. सोमवार को ईद व रविवार अवकाश के बाद कार्यालय खुलने पर सबका ध्यान नगर पर्षद की ओर था. शुक्रवार को जब अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन की बात आयी थी, तो उस समय नगर सभापति बबलू चौहान व नगर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल पटना में आयोजित किसी बैठक में शामिल होने गये थे. इसके कारण उन्होंने आवेदन के संबंध में कोई बात सोमवार को ही स्पष्ट करने की बात कही थी.
नप के 38 वार्ड पार्षदों में से अविश्वास प्रस्ताव के लिए 13 का समर्थन जरूरी है. वैसे में छह पार्षदों के इनकार और इस मामले के अगुआ नागेंद्र तिवारी के प्रस्ताव वापस लेने के आवेदन के बाद अब तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श जारी है. पार्षद नागेंद्र तिवारी ने बताया कि मामले का पटाक्षेप हो चुका है.
इस संबंध में जब नगर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि दोनों आवेदन मुङो प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में नगर पर्षद नियमावली व कानूनी राय के बाद कोई निर्णय लिया जायेगा. आवश्यक हुआ तो विभाग से भी दिशा-निर्देश मांगा जायेगा. मंगलवार को इस संबंध में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें