19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन की बैठक आज

रघुनाथपुर . महागंठबंधन के तीनों दलों की बैठक मंगलवार को प्रखंड के रघुनाथपुर बाजार स्थित ब्रह्म स्थान पर होगी. राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि रघुनाथपुर बाजार में चैनपुर स्टैंड में महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया. बैठक में महागंठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने पर विचार किया जायेगा […]

रघुनाथपुर . महागंठबंधन के तीनों दलों की बैठक मंगलवार को प्रखंड के रघुनाथपुर बाजार स्थित ब्रह्म स्थान पर होगी. राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि रघुनाथपुर बाजार में चैनपुर स्टैंड में महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया. बैठक में महागंठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने पर विचार किया जायेगा व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी जायेगी. मौके पर सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, ओशिहर सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष करुणापति मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सिंह, छन्ने अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. छेड़खानी का मामला दर्जअसांव . आंदर थाना क्षेत्र के पड़ेजी गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी करने का मामला दो लोगों पर दर्ज किया गया है. घटना के मुताबिक पडे़जी गांव निवासी तपन राम की पुत्री अनीता रविवार की शाम भाभी के साथ शौच को जा रही थी. तभी गांव के ही रामेंद्र मांझी व शैलेंद्र मांझी छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. पीडि़ता का भाई दशरथ मांझी बचाने आया, तो उसे भी लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस संबंध में रामेंद्र मांझी व शैलेंद्र मांझी को नामजद किया गया है. थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.वारंटी को भेजा गया जेलअसांव . एसपी विकास वर्मन के निर्देश पर असांव थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने शंकरपुर निवासी वारंटी राजेंद्र गौड़, मुकेश गौड़ को रविवार को उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को दोनों वारंटियों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें