सीवान : शहर के प्रमुख गल्ला व्यवसायी शंकर प्रसाद के प्रपौत्र आनंद वर्धन व हर्षवर्धन ने एक साथ जेइइ एडवांस परीक्षा में बाजी मार कर जिले का नाम रोशन किया. दोनों छात्रों के पिता जो रमन कुमार जो पेट्रोल पंप के मालिक है.
उन्होंने बताया कि उनके दोनों पुत्रों का शुरू से ही व्यवसाय में रुचि नहीं थी. उनमें पढ़ने की ललक को देखकर परिवार के लोगों ने उनके इच्छानुसार पढ़ाने का निर्णय लिया. डीएवी पब्लिक स्कूल से प्लस टु करने के बाद दोनों को परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा के रिजोनेंस कोचिंग संस्थान में नामांकन करा दिया गया.दोनों ने मन लगा कर पढ़ाई की तथा सफलता को हासिल किया. आनंद वर्धन ने जेनरल कोटे से 8022 तथा ओबीसी कोटे से 1534 तथा हर्षवर्धन के जेनेरल कोटे से 6037 तथा ओबीसी कोटे में 1111 स्थान प्राप्त किया है.