दरौंदा. थाना क्षेत्र की रामगढा पंचायत स्थित गरौली गांव में सोमवार की रात महादलित की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बताया जाता है कि गरौली निवासी श्रीभगवान राम की पत्नी शांति देवी ने थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि गत दिन सुरेंद्र सिंह के खेत में मेरी बकरी प्रवेश कर उनकी फसल को नुकसान पहुंचा दी थी, जिससे आक्र ोशित होकर तरह-तरह की धमकी दी गयी और मेरे घर में आग लगा दी. इस घटना में मवेशी समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. प्राथमिकी में कहा है कि सुरेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, विजय सिंह व लक्ष्मण सिंह सोमवार को करीब एक बजे तीनों व्यक्ति मेरी झोंपड़ी में आग लगा कर भाग रहे थे. तभी मैंने इन तीनों को देखा. पुलिस ने शांति देवी के बयान पर 151/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. चांद खान 16 को करेंगे नामांकन दरौंदा. विधान परिषद चुनाव के लिए जदयू नेता चांद खान 16 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. श्री खान महागंठबंधन के उम्मीदवार घोषित होने के बाद बागी प्रत्याशी के तौर पर एमएलसी का चुनाव लड़ रहे हैं. श्री खान ने बताया कि जन प्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है. बुधवार को उन्होंने सिसवन, रघुनाथपुर व दरौंदा प्रखंड की दर्जनों पंचायतों का भ्रमण किया.
झोंपड़ी में आग लगाने की प्राथमिकी
दरौंदा. थाना क्षेत्र की रामगढा पंचायत स्थित गरौली गांव में सोमवार की रात महादलित की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बताया जाता है कि गरौली निवासी श्रीभगवान राम की पत्नी शांति देवी ने थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि गत दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement