सीवान : जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा से संबद्धन प्राप्त मजहरूल हक डिग्री कॉलेज तरवारा में नामांकन में प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी. यह महाविद्यालय तरवारा व अफराद के मध्य स्थित है. यहां 22 विषयों में स्नातक की पढ़ाई होती हैं, जिसमें हिंदी, अंगरेजी,उर्दू, संस्कृत,भोजपुरी,संगीत,अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान,इतिहास, प्राचीन इतिहास, दर्शन शास्त्र, समाज शास्त्र, श्रम व समाज कल्याण, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व वाणिज्य विषय शामिल हैं. यहां शिक्षकों का कुल स्वीकृत पद 44 हैं और सभी विषयों के शिक्षक कार्यरत हैं.
विषय वार सीटो की संख्या : महाविद्यालय में कुल 704 सीटों पर नामांकन होना हैं, जिनमें हिंदी में 32, अंगरेजी में 32, उर्दू में 16, संस्कृत में 16, भोजपुरी में 16,संगीत में 16, अर्थशास्त्र में 32, राजनीति विज्ञान में 48, इतिहास में 64, समाज शास्त्र मंे 16, दर्शनशास्त्र में 16, प्राचीन इतिहास व संस्कृत में 16, श्रम व समाज कल्याण में 16, गृह विज्ञान में 64, मनोविज्ञान में 48, भूगोल में 48, गणित में 64, भौतिकी में 32, रसायन में 32, जंतु विज्ञान में 48, वनस्पति विज्ञान में 16 व वाणिज्य में 16 सीटें शामिल हैं. क्या कहते हैं प्राचार्य स्नातक में नामांकन के लिए आठ जून से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. 30 जून तक फॉर्म भरने की अंतिम तारीख निर्धारित की गयी है. इसके बाद विश्व विद्यालय के निर्देशानुसार नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रो किशोर कुमार पांडे, प्राचार्य, मजहरूल हक डिग्री कॉलेज, तरवारा