बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में शनिवार की रात में स्थानीय सरपंच के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर दूसरे पक्ष ने भी थाने में लिखित आवेदन दिया है. थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला के असरफ अली की पत्नी नीलोफर खातून ने थाने में आवेदन देकर कहा कि शनिवार की रात यासीन कुरैशी, मोतीउल्लाह कुरैशी, यासीन कुरैशी के पुत्र शमशाद कुरैशी व असलम कुरैशी मेरे दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे व मना करने पर मारपीट की.पीडि़ता ने कहा है कि जब वे लोग मेरे पति को मारने-पीटने लगे, तो मैं व मेरी बेटी रोशनी खातून बचाने के लिए गये, तो उन लोगों ने मुझे व मेरी बेटी को बेइज्जत कर दिया. पीडि़ता का आरोप है कि उसके गले से 10 हजार रुपये की सोने की चेन भी हमलावरों ने छीन ली. बता दें कि इस मारपीट के मामले में सरपंच यासीन कुरैशी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 136/15 के तहत मामला दर्ज कर पीडि़ता के पति असरफ अली को जेल भेज दिया गया है. पीडि़ता का आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. भैंस से टकरायी बाइक, एक घायल बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित यमुनागढ़ व प्रखंड कार्यालय के बीच रविवार की रात करीब 10 बजे भैंस से बाइक टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. विदित हो कि बड़हरिया गांव के स्व. रामनरेश साह का पुत्र टुनटुन कुमार रविवार की रात में अपने पिकअप वैन के ड्राइवर के छोड़ कर कोइरीगांवा से लौट रहा था कि उसकी बाइक बीच सड़क पर खड़ी भैंस से टकरा गयी. घायल के परिजनों ने उसे पीएचसी पहुंचाया, जहां से स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया.
BREAKING NEWS
मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने दिया आवेदन
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में शनिवार की रात में स्थानीय सरपंच के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर दूसरे पक्ष ने भी थाने में लिखित आवेदन दिया है. थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला के असरफ अली की पत्नी नीलोफर खातून ने थाने में आवेदन देकर कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement