सीवान. गुरुवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दे कर छात्र हित में हड़ताल समाप्त कराने का मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से पठन -पाठन बाधित हो गया है. साथ ही मैट्रिक का परीक्षाफल नहीं आने से छात्र परेशान हो रहे हैं. उनको दूसरे राज्यों में नामांकन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उसको देखते हुए सरकार जल्द हीं कोई ठोस कदम उठाये. मांग करने वालों में पूर्व मंत्री अजीत कुमार सिंह, रजनीकांत सिंह, संजय कुशवाहा, ज्वाला प्रसाद, अनिल सिंह आदि शामिल हंै. नियोजित शिक्षक 29वें दिन भी रहे हड़ताल पर काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन फोटो- 10 काली पट्टी बांध कर विरोध जताते शिक्षक गोरेयाकोठी (सीवान). गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में नियोजित शिक्षकों ने 29वें दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान शिक्षकों ने मुंह पर काली पटी बांध कर मौन धारण कर के अपनी मांगों के समर्थन में वेतनमान के लिए सरकार का विरोध किया. शिक्षक नेता राजीव रंजन तिवारी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करती है तब तक लड़ाई जारी रहेगी. इधर, विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होने से छात्र परेशान हैं. मौके पर अवधेश राम, शरफराज अहमद, शकील अख्तर, ओम प्रकाश यादव, धर्मनाथ यादव, श्याम बहादुर सिंह, राजकिशोर यादव, संजय सिंह, रश्मी बाला, सुमन कुमारी, रंभा कुमारी, संजीव सिंह, दिवाकर कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी आदि उपस्थित रहे.
छात्र हित में कोई ठोस कदम उठाये सरकार
सीवान. गुरुवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दे कर छात्र हित में हड़ताल समाप्त कराने का मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से पठन -पाठन बाधित हो गया है. साथ ही मैट्रिक का परीक्षाफल नहीं आने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement