Advertisement
शिक्षकों ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
शिक्षकों ने कहा, सरकार अपना रही अड़ियल रुख एक मई को भूख हड़ताल की तैयारी में जुटे शिक्षक सीवान : वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. हड़ताली शिक्षकों ने धरना स्थल पर सभा कर सरकार पर अड़ियल रुख अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों की […]
शिक्षकों ने कहा, सरकार अपना रही अड़ियल रुख
एक मई को भूख हड़ताल की तैयारी में जुटे शिक्षक
सीवान : वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. हड़ताली शिक्षकों ने धरना स्थल पर सभा कर सरकार पर अड़ियल रुख अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों की न्यायोचित मांगों को मान लेने की अपील की. शिक्षक नेताओं ने कहा कि वार्ता के बजाय सरकार द्वारा हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान न करने की घोषणा कर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
इस्लामियां उच्च विद्यालय परिसर में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने सभा करते हुए कहा कि वेतन निर्धारण से कम कोई मांग स्वीकार नहीं की जायेगी. सरकार अगर हमारी मांग मान लेती है, तो शिक्षक अपने एक माह का वेतन भूकंप पीड़ितों के लिए दान देंगे. शिक्षकों ने भूकंपपीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
धरना में संगठन के जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रमा सिंह, रामजी प्रसाद सिंह, मो.मतिउल्लाह, नंद प्रसाद, राजेश यादव, सुनील यादव, राकेश कुमार, अजय कुमार,कमलेश कुमार, मनोरंजन सिंह, मुस्ताक अली समेत अन्य शामिल थे.
उधर, डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक की अध्यक्षता में मूल्यांकन कार्य का 15वें दिन भी शिक्षकों ने बहिष्कार किया. साथ ही धरना देते हुए सरकार द्वारा हड़ताल की अवधि का मानदेय भुगतान न करने की आलोचना करते हुए शिक्षकों की न्यायोचित मांग को मान लेने की अपील की.
दूसरी तरफ राज्य भर के शिक्षकों की एक मई की भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए शिक्षक नेताओं ने व्यापक संपर्क अभियान शुरू किया है. वहीं हड़ताल के चलते शिक्षण कार्य पूरी तरफ बाधित हो गया है. साथ ही मध्याह्न् भोजन भी अधिकतर विद्यालयों में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement