29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर में महसूस हुई गोधूलि बेला

तेज बारिश से हुआ जलजमाव, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, ललित बस स्टैंड झील में तब्दील तीन दिनों तक भूकंप के झटकों को सहने के बाद भयभीत लोग मंगलवार को उस समय और भयभीत हो गये जब अचानक दोपहर में अंधेरा छा गया और तेज आंधी और झमाझम तेज बारिश होने लगी. तेज आंधी-बारिश से जहां […]

तेज बारिश से हुआ जलजमाव, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, ललित बस स्टैंड झील में तब्दील
तीन दिनों तक भूकंप के झटकों को सहने के बाद भयभीत लोग मंगलवार को उस समय और भयभीत हो गये जब अचानक दोपहर में अंधेरा छा गया और तेज आंधी और झमाझम तेज बारिश होने लगी. तेज आंधी-बारिश से जहां कई होर्डिग गिर पड़ीं, तो कहीं परिसर में जलजमाव और मुहल्लों की सड़कों पर पानी भर गया. शहर का ललित बस स्टैंड झील में तब्दील हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी.
सीवान : मंगलवार को हुई झमाझम बारिश व तेज आंधी से कहीं होर्डिग गिर पड़ीं, तो कही परिसर में जलजमाव और कही मुहल्लों की सड़कों पर पानी भर गया. इससे एक तरफ जहां लोगों में भय उत्पन्न हो गया, वहीं बारिश के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कचहरी में उपस्थित वकील व उनके मुवक्किल उस समय भयभीत हो गये जब घने बादलों के साये में परिसर में अंधेरा छा गया. कुछ देर के लिए लोगों को ऐसा लगा जैसे वे गोधुली में बैठे हों. सबसे ज्यादा लोगों को ललित बस स्टैंड में फजीहत का सामना करना पड़ा. उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए गाड़ियों को पकड़ने में काफी दिक्कतें आयीं. बारिश के बाद स्टैंड झील में तब्दील हो गया. शादी-विवाह का मौसम होने के कारण शहर स्थित सभी स्टैंडों में काफी भीड़ थी.
दृश्य एक : मुफस्सिल थाना परिसर
दोपहर में हुई बारिश के बाद नगर स्थित मुफस्सिल थाना का परिसर जल मगA हो गया. इससे एक तरफ जहां पुलिस कर्मियों को परेशानी ङोलनी पड़ी, वही आम जन को भी दिक्कतें पेश आयीं.
दृश्य दो: आदर्श वीएम मध्य विद्यालय
शहर के जेपी चौक स्थित आदर्श वीएम मध्य विद्यालय का परिसर जल जमाव से ग्रसित हो गया. यहां जब भी बारिश होती है जलजमाव हो जाता है. विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने के कारण छात्र-छात्रओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस विद्यालय में शिक्षा विभाग का स्थापना कार्यालय भी है.
दृश्य तीन: गांधी मैदान का परिसर
गांधी मैदान भी बारिश के दौरान जलजमाव से अछूता नहीं रहा. इस वक्त गांधी मैदान के परिसर में डिजनी लैंड मेला भी लगा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दृश्य चार: नगर पर्षद के समीप गिरी होर्डिग
नगर पर्षद के समीप लगी सरकारी योजनाओं को इंगित करने वाली होर्डिग तेज आंधी के कारण गिर पड़ी.
दृश्य पांच : व्यवहार न्यायालय का परिसर
न्याय की उम्मीद लिए व्यवहार न्यायालय पहुंचे लोगों को उस वक्त परेशानियों से दो-चार होना पड़ा, जब बेमौसम बारिश ने परिसर को पूरी तरह जल मगA कर दिया. महत्वपूर्ण स्थान होने के कारण यहां भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है.
दृश्य छह: ऐक्सिस बैंक के समीप टूटी डाली
व्यावसायिक केंद्र का महत्वपूर्ण स्थान दाहा नदी के समीप स्थित एक्सिस बैंक व एसबीआइ कार्यालय के समीप स्थित पेड़ की डाली तेज हवा के झोंके से टूट गयी. शुक्र है कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था.
दृश्य सात : नगर पर्षद परिसर
शहर को सुविधा मुहैया कराने वाला नगर पर्षद का परिसर भी जलजमाव से नहीं बच सका. करोड़ों रुपये की योजनाओं को अमली जामा पहनाने वाले नगर पर्षद की स्थिति को देख कर लोगों के पास अफसोस जाहिर करने के अलावा कोई शब्द नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें