Advertisement
चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में हुई जेसीबी से खुदाई
सीवान : शनिवार को सराय ओपी थाना क्षेत्र के भरथवलिया गांव के खेत में जमीन के अंदर सोना समेत अन्य कीमती आभूषण होने की सूचना पर तीन घंटों तक पुलिस परेशान रही. मौजूद हजारों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.आखिरकार तीन घंटों के बाद चार थानों […]
सीवान : शनिवार को सराय ओपी थाना क्षेत्र के भरथवलिया गांव के खेत में जमीन के अंदर सोना समेत अन्य कीमती आभूषण होने की सूचना पर तीन घंटों तक पुलिस परेशान रही. मौजूद हजारों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.आखिरकार तीन घंटों के बाद चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई करने पर सोना होने की सूचना झूठी निकली.इसके बाद पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने राहत महसूस की.
खेत में सोना होने की अफवाह गांव में उस समय फैली, जब सुबह भूकंप आने के दौरान आबादी से बाहर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में लोग खेतों की ओर निकल पड़े. इस दौरान भरथवलिया निवासी गया सिंह के घर के छोटे बच्चे व महिलाओं को चित्ती कौड़ी हाथ लगी.
इसे लेकर लोग घर पहुंचे तथा इसके बाद गांव में सोना गड्ढे में पड़े होने की सूचना आग की तरफ फैल गयी. हर कोई सूचना मिलते ही मौके की तरफ दौड़ पड़ा.उधर इसकी सूचना पाकर सराय थाने के प्रभारीशंभु प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने खोदे गये स्थान को जेसीबी से मिट्टी से पाट कर ढंक दिया.
इसके बाद इसकी सूचना एसपी विकास वर्मन समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद यहां आसपास के गांवों के लोगों का हुजूम एकत्रित होने लगा. यह घटना क्रम तीन घंटों तक चलता रहा. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी.
इसके बाद सराय ओपी के अलावा पचरुखी, जीबीनगर, मुफस्सिल थानों की पुलिस तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी व सीओ की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई शुरू की गयी.आधे घंटे तक खुदाई के बाद कुछ भी हाथ नहीं लगा. जिससे खेत में सोना होने की सूचना अफवाह साबित हुई. खुदाई के दौरान इंस्पेक्टर उद्धव सिंह,ललन प्रसाद भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement