11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने की धान खरीदारी में गड़बड़ी की शिकायत

बीडीओ ने आवेदन मिलने पर जांच करने की बात कहीजीरादेई. प्रखंड में पैक्स के माध्यम से हो रही धान की खरीदारी में बिचौलिये हावी हैं. विभागीय पदाधिकारियों की मिली भगत से किसानों की गाढ़ी कमाई को बंदरबांट किया जा रहा हैं. जो सरकार की पारदर्शिता पूर्ण खरीदारी की घोषणा पर प्रश्न चिह्न लग रहा है. […]

बीडीओ ने आवेदन मिलने पर जांच करने की बात कहीजीरादेई. प्रखंड में पैक्स के माध्यम से हो रही धान की खरीदारी में बिचौलिये हावी हैं. विभागीय पदाधिकारियों की मिली भगत से किसानों की गाढ़ी कमाई को बंदरबांट किया जा रहा हैं. जो सरकार की पारदर्शिता पूर्ण खरीदारी की घोषणा पर प्रश्न चिह्न लग रहा है. मामला प्रखंड के चांदपाली पैक्स का है. पैक्स क्षेत्र के भरथुआ के किसान मनोरंजन कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह व सुनील कुमार सिंह ने खरीदारी में की गयी धांधली की शिकायत बीडीओ से मौखिक रूप से की है. इन किसानों ने बताया कि धान की खरीदारी का पैक्स द्वारा रसीद नहीं दी गयी है. नमी के नाम पर प्रति क्विंटल पांच किलोग्राम की कटौती की गयी है तथा बोरा के भी पैसा का भुगतान नहीं किया गया हैं. जबकि प्रति बोरा दस रुपये देने की घोषणा सरकार द्वारा की गयी है. किसानों ने पैक्स अध्यक्ष व बीसीओ पर आरोप लगाया कि इन दोनों की मिली भगत से प्रति किसान एक हजार से 16 सौ रुपये तक की कटौती की गयी हैं. बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किसानों द्वारा लिखित सूचना नहीं दी गयी हैं. आवेदन मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें