बड़हरिया : प्रखंड के नवलपुर पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59 के लिए होनेवाली बहाली प्रक्रिया कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित करनी पड़ी. विदित हो कि इस आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के लोगों की शुक्रवार को नवलपुर पंचायत भवन में सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक विनोद सिंह व पर्यवेक्षिका गुड्डी कुमारी के अलावा कोई अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हो पाये.
इतना ही नहीं इस वार्ड के वार्ड सदस्य भी बैठक में उपस्थित नहीं हो सके. जिन्हें कार्यक्रम की अध्यक्षता करनी थी. तमाम अधिकारियों की अनुपस्थिति को देख कर ग्रामीण नाराज हो गये व कहने लगे कि जब अधिकारी नहीं है तो बैठक कैसी, ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर जम कर हंगामा किया. यहीं हाल माधोपुर पंचायत के निरखी छपरा गांव में भी हुआ.
बता दें कि वहां भी सेविका की बहाली प्रक्रिया के तहत बैठक हुई थी. सीडीपीओ कार्यालय के कलर्क श्री सिंह ने बताया कि मैपिंग पंजी में सुधार नहीं होने व वार्ड सदस्य की अनुपस्थिति के कारण नवलपुर में बैठक स्थगित करनी पड़ी.