27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से16 बीघे में लगी फसल राख

सीओ प्रमोद कुमार चौबे ने लिया नुकसान का जायजाजीरादेई/असांव. जीरादेई प्रखंड के शिवपुर सकरा तथा बगल के अर्कपुर गांव में शुक्रवार को आग से तकरीबन 16 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग से 31 परिवारों को बरबादी का सामना करना पड़ा है. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता […]

सीओ प्रमोद कुमार चौबे ने लिया नुकसान का जायजाजीरादेई/असांव. जीरादेई प्रखंड के शिवपुर सकरा तथा बगल के अर्कपुर गांव में शुक्रवार को आग से तकरीबन 16 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग से 31 परिवारों को बरबादी का सामना करना पड़ा है. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटे जब पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया तब लोगों को इसकी जानकारी हुई. देखते -ही- देखते संपूर्ण क्षेत्र को आग ने अपने आगोश में ले लिया. जिन परिवारों को नुकसान सहना पड़ा हैं उनमें राम जी शाही, बाल देव शाही, त्रिलोकी यादव, हीरा लाल यादव, सुचित पासवान, हरेंद्र बैठा, जीतन बैठा, रामायण बैठा, भुआली बैठा, नियातक मियां, बालेश्वर साही, राजेंद्र पंडित, ललन तिवारी, बहारन हरिजन, दीना राम, शंकर सिंह, पारस साही, भागवत बैठा, मंजू देवी, धनू मियां, राजेश्वर साही, कन्हैया शर्मा, ध्रुप मांझी, संजय शर्मा, सुखदेव साही, अक्षयवर शाही, केदार शाही व मदन प्रसाद आदि शामिल हैं. घटना स्थल पर पहुचे सीओ प्रमोद कुमार चौबे, सअनि विजय कुमार राम, राजस्व कर्मी ने स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें